
UP Weather: यूपी में अब चलेंगी हाड़ कंपाने वाली हवाएं, बढ़ सकती है ठंड…
UP Weather: यूपी के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में मौसम का रुख तेजी से बदल रहा है.
UP Weather: उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से तेज रफ्तार उत्तरी पछुआ हवाएं चलेंगी। इसके असर से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, साथ ही फरवरी में हो रही चिलचिलाती धूप की तपिश से मामूली राहत के आसार हैं। लोगों का कहना है कि इस बार फरवरी में अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। झांसी में न्यूनतम पारा 16.1 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सर्वाधिक रहा। वाराणसी में सर्वाधिक 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पूरे दिन तेज रफ्तार उत्तरी पछुआ हवाएं चलेंगी। 24 घंटे में बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ, बदायूं, आगरा में बारिश हुई।
धीरे-धीरे बढ़ रहा तापमान
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार (5 को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या और बुलंदशहर में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. जो बीते दिन की अपेक्षा 1.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. वहीं, प्रयागराज में सबसे ज्यादा तीखी धूप का असर दिखा. यहां अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाराणसी में भी अधिकतम तापमान इसी के करीब रहा।
IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा सुबह के समय कुछ जिलों में हल्का कोहरा भी दिखाई दे सकता है. वहीं, 7 फरवरी को भी मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. फिलहाल अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.