Jurassic World Rebirth: डायनासोर के साथ रोमांच का नया सफर, धमाकेदार ट्रेलर जारी

Jurassic World Rebirth: ‘जुरासिक वर्ल्ड’ मूवी सीरीज अपनी अगली फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की सातवीं फिल्म होगी.

Jurassic World Rebirth: 3 साल के लंबे इंतजार के बाद जुरासिक वर्ल्ड और जुरासिक पार्क सीरीज की फिल्मों की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में काफी ज्यादा है। प्रशंसक इन मूवीज से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट को फैंस गंभीरता से लेते हैं। इस बीच जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का ट्रेलर सामने आ चुका है। यूनिवर्सल पिक्चर ने इसका ट्रेलर वीडियो जारी किया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी बता दी है.

यहाँ देखे ट्रेलर

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का पहला और धमाकेदार ट्रेलर जारी किया जा चुका है। इसमें देखने को मिला है कि जंगल में हर जगह खतरा मंडरा रहा है और फिल्म के किरदारों के पास डायनासोर के बचे हुए झुंड का डीएनए पाने का अंतिम मौका है। इसमें जोनाथन बेली और महरशला अली भी अहम रोल में नजर आएंगे। आइए फिल्म में नजर आने वाले डायनासोर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी जान लेते हैं। 

31 साल पहले रिलीज हुई थी पहली फिल्म 

खास बात ये है कि उन सभी फिल्मों को काफी पसंद किया गया था. बता दें, ‘जुरासिक’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत आज से 31 साल पहले हुई थी. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ 1993 में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शनों के खूब पसंद किया था. इसके बाद 1997 में ‘द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क’, 2001 में ‘जुरासिक पार्क III’, 2015 में ‘जुरासिक वर्ल्ड’, 2018 में ‘जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम’ और 2022 में ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ रिलीज हई. अब इसकी 7वां पार्ट ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ रिलीज होने वाला है.

Back to top button