Justin Bieber का हो सकता है तलाक, भरना होगा 2600 करोड़…

Justin Bieber-Hailey Bieber Divorce: जस्टिन बीबर और हेली के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल अब अलग हो सकता है।

Justin Bieber-Hailey Bieber Divorce: अपने गानों से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं है. कुछ मीडिया पोर्टल ने दावा किया है कि जस्टिन अपनी पत्नी हैली बाल्डविन से तलाक ले सकते हैं. दरअसल दोनों ने साल 7 साल पहले यानी 2018 में एक दूसरे से शादी की थी. 6 महीने पहले हैली ने बेटे जैक ब्लूस बीबर को जन्म दिया था और अब बेटे के जन्म के कुछ महीने बाद दोनों के अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि इस बात को लेकर न तो जस्टिन की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि की गई है, न ही हैली की तरफ से।

तलाक और एलिमनी की चर्चा

अगर जस्टिन और हैली का तलाक होता है, तो ये जस्टिन के लिए बहुत महंगा साबित हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैली तलाक के बाद जस्टिन से 300 मिलियन डॉलर (लगभग 2627 करोड़ रुपये) की एलिमनी मांग सकती हैं. बताया जा रहा है कि ये तलाक का फैसला हैली ने लिया है, क्योंकि वो जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान हैं. जस्टिन ने शादी के वक्त हैली को वादा किया था कि वो नशे से दूर रहेंगे, लेकिन जस्टिन ने अपना वादा तोड़ दिया, जिससे हैली को बहुत परेशानी हो रही है.

जस्टिन और हेली साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. 6 महीने पहले जस्टिन और हेली पेरेंट्स बने थे. हेली ने बेटे ब्लूस को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद जस्टिन और हेली के बीच अनबन हो रही है और अफवाहें तलाक को लेकर आ रही हैं. हेली बच्चे की पूरी कस्टडी मांग सकती हैं. वो इतना पैसा बच्चे के सेफ फ्यूचर के लिए मांग सकती हैं.

Back to top button