![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2025/02/Bomb-Threat-780x470.jpg)
दिल्ली-NCR के दो स्कूलों उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप
Bomb Threat: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। एक ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी ने स्कूल प्रशासन और छात्रों के परिजनों को चिंता में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है.
Bomb Threat: एनसीआर दो स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद छात्रों को घर भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस, बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौजूद हैं जो परिसर की जांच कर रही हैं। धमकी पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन इंटरनेशनल और नोएडा के शिव नादर स्कूल को भेजी गईं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी ईमेल के जरिए धमकी मिली है। डीसीपी नॉर्थ दिल्ली ने बताया कि उन्हें धमकी को लेकर सुबह 07:42 बजे धमकी भेजे की जानकारी मिली।
Delhi NCR Schools have received another bomb scare.
— ANI (@ANI) February 7, 2025
Schools from Delhi and Noida have received a fresh threat message. SoP is being followed. Investigation started
जांच में कुछ नहीं मिला
बम धमकी पर डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने कहा, ‘हमने गहनता से जांच की है, कुछ नहीं मिला। परीक्षाएं चल रही हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह किसी छात्र द्वारा किया गया है। यह पहले भेजी गई धमकियों से अलग है, ईमेस दक्षिण भारतीय (भाषा) में लिखी गई है। आगे की जांच जारी है।’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम ईमेल की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्य बनाए रखें।
एक स्कूल ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे परिसर को बंद किया जा रहा है। स्कूलों में अभिभावकों को सलाह दी गई है कि बच्चों को घर पर ही रखें। जो बच्चे बसों में सवार हो चुके थे, उन्हें वापस घर भेज दिया गया है। घटना नोएडा के चार स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ई-मेल भेजने के आरोप में कक्षा 9 के 15 वर्षीय छात्र को हिरासत में लिए जाने के बाद एक दिन बाद हुई है।