
छुट्टी अप्रूव न होने से नाराज था कर्मचारी, चाकू से साथियों पर किया हमला
West Bengal: कोलकाता के न्यू टाउन में कारीगरी भवन के सामने एक आदमी को हाथ में चाकू लेकर घूमते हुए देखा गया. उसे देखकर ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश भी की.
West Bengal: कोलकाता की ये घटना है. शख्स ने अपने ऑफिस में छुट्टी मांगी थी, जो अप्रूव नहीं हुई. छुट्टी न मिलने की वजह से उसकी अपने साथियों से बहस हो गई. इसके बाद उसने उन पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी सड़क पर खून से सना चाकू लिए घूमता नजर आया. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम अमित कुमार सरकार है. अमित पश्चिम बंगाल सरकार के एक सरकारी विभाग में काम करता है. उसे 6 फरवरी दोपहर 12 बजे के करीब न्यू टाउन के कारीगरी भवन के सामने खून से सना चाकू लिए देखा गया. वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने उससे हथियार देने को कहा. कई प्रयासों के बाद उसने चाकू वहीं रख दिया. जिसके बाद कोलकाता के बिधाननगर इलाके की पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे टैक्नो सिटी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को सौंप दिया गया.