Mahakumbh Stampede पर राजा भैया का बड़ा बयान, किसी तरह का समझौता नहीं…

Mahakumbh Mela 2025: यूपी की सियासत में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कुंडा विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया राजा भैया ने महाकुंभ में बड़ा बयान दिया है. महाकुंभ में एक जी चैनल से खास बातचीत में उन्होंने हिंदुत्व को लेकर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि अब वह किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे.

काशी और मथुरा पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “इन्हें कानूनी तरीके से लेना हमारा हक है… कितना अच्छा होता कि प्रयागराज का जल लेकर ज्ञानवापी में जलाभिषेक करते.” उनके इस बयान से यूपी की राजनीति में नई हलचल मच गई है. वहीं, इस मौके पर राजा भैया ने महाकुंभ में हुई भगदड़ और सीएम योगी को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

महाकुंभ भगदड़ पर राजा भैया का बयान
राजा भैया ने कहा, “मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ और उसमें हुई मौतें दुखद हैं. लेकिन अगर उसे एक अपवाद माना जाए तो यह महाकुंभ अभूतपूर्व रूप से सफल है और जिस तरीके का आयोजन हुआ है ऐसा आयोजन करना असंभव है.” वहीं, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा योगी सरकार को इस मुद्दे पर घेरे जाने पर राजा भैया ने कहा कि उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए था.

भगदड़ में गई थी 30 लोगों की जान
महाहाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों से करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे. मगर होनी को कुछ और मंजूर था. मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात 1 से 2 बजे के बीच संगम नोज के पास भगदड़ मची. सरकारी आंकड़े के अनुसार, इसके चलते 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 60 अन्य घायल हो गए.

भारी भीड़ इकट्ठा होने से घटी घटना
यह घटना संगम (गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम स्थल) पर भारी भीड़ इकट्ठा होने के वजह से घटी. पुलिस के अनुसार, घाटों पर लगाए गए बैरिकेड्स टूट गए, जिससे लोग अनजाने में जमीन पर सो रहे श्रद्धालुओं को रौंदने लगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ की न्यायालय-निरीक्षित जांच के आदेश दिए हैं और इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से महाकुंभ को लेकर अफवाहें न फैलाने की अपील की.

यह भी पढ़ें…

Mahakumbh में फिर लगी आग… 22 टेंट जलकर खाक, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड

Mahakumbh पहुंचीं अभिनेत्री ईशा गुप्ता, लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ में महाबैठक… कैबिनेट के बाद पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग भी तैयार

Back to top button