Mahakumbh: राजकुमार राव पत्नी संग पहुंचे महाकुंभ; संगम में लगाई डुबकी

Rajkummar Rao visits Mahakumbh Mela: बॉलीवुड और खेल जगत से लेकर तमाम दिग्गज हस्तियां प्रयागराज पहुंचकर महांकुभ मेले में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच एक्टर राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा संग महाकुंभ में स्नान किया।

Rajkummar Rao visits Mahakumbh Mela: एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचे. वे चिदानंद सरस्वती महाराज शिविर में ठहरे हुए हैं. राजकुमार ने महाकुंभ मेले में जाने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने एएनआई से कहा, “यहां का माहौल बहुत अच्छा है. पिछली बार जब मैं अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ गया था तो उस एक्सपीरियंस ने मेरी जिंदगी बदल दी.”

महाकुंभ मेले में पहुंचे एक्टर

एक अन्य वीडियो में राजकुमार राव संगम में डुबकी लगाते हुए महादेव की आस्था में लीन दिख रहे हैं। ANI से बात करते हुए राजकुमार ने महाकुंभ मेले में यात्रा का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “यहां का माहौल बहुत अच्छा है। जब मैं पिछली बार अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ में आया था, तो उस अनुभव ने मेरी जिंदगी बदल दी थी।”

उन्होंने कहा, “हम ऋषिकेश में स्वामीजी से मिले थे और तब से हम उनसे मिलते आ रहे हैं. हमने स्वामीजी का आशीर्वाद लिया और अब हम पवित्र स्नान करेंगे…यह इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है…मेरी शुभकामनाएं सभी लोगों और प्रशासन के साथ हैं…” 

बता दें, बॉलीवुड और खेल जगत की मशहूर हस्तियां भी अब तक इस पवित्र स्थान का दौरा करने के लिए महाकुंभ आ चुके हैं। इनमें अभिनेत्री हेमा मालिनी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, मिलिंद सोमन और ईशा गुप्ता के अलावा कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, पहलवान खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी शामिल हैं।
 

Back to top button