Balia Double Murder: बलिया में फिर डबल मर्डर, बुजुर्ग दंपति की हत्या से हड़कंप

Ballia Double Murder: बलिया जिले के खजूरी थाने के मासूमपुर गांव में दंपति की हत्या से फिर इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या के बाद दोनों शवों को घर के बाहर सड़क किनारे फेंक दिया गया।

Ballia Double Murder: उत्तर प्रदेश के बलिया में लगातार हो रहे डबल मर्डर के सिलसिले में एक और हत्या की घटना सामने आई है। खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में एक बुजुर्ग दंपति श्यामलाल चौरसिया और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों शवों को घर के बाहर सड़क किनारे फेंक दिया गया। बता दें, 4 दिन पहले भी डबल मर्डर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

घटना की जानकारी होते ही एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी, सीओ, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी ओमवीर ने बताया कि किसी भी दुश्मनी का कोई संकेत नहीं मिला है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है। पुलिस ने जल्द ही खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया है।

पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। सिंह ने कहा कि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस मामले में मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि श्याम लाल चौरसिया अपने मकान में कोचिंग चलाते थे। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button