![](https://livenewindia.com/wp-content/uploads/2025/02/prayagraj-jam-mahakumbh-mela-traffic-advisory-118132707.jpg)
Mahakumbh 2025: जाम के झाम से परेशान आवाम, अब सीएम योगी ने संभाली कमान
Mahakumbh 2025 Maghi Purnima Traffic Plan: महाकुंभ मेला में लगातार बढ़ती भीड़ और जाम जैसी स्थिति को देखकर लोग परेशान है। प्रशासन की ओर से इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है।
Mahakumbh 2025 Maghi Purnima Traffic Plan: सोमवार को महाकुंभ से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वहां की यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि महाकुंभ जाने वाले मार्गों पर यातायात थमने न दें। वाहनों को पार्किंग स्थलों पर ही लगवाएं। योगी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर अधिकारियों से कहा कि प्रयागराज में हर दिशा से लोगों का आगमन हो रहा है। कहीं भी सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए, जाम की स्थिति बिल्कुल न बने।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
माघी पूर्णिमा स्नान के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें साफ किया गया कि मंगलवार सुबह 4 बजे से पूरा मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। प्रयागराज शहर में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 11 फरवरी को सुबह 4 बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। इस व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी।
महाकुंभ में भीड़ की वजह?
महाकुंभ में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर तो श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिखता था लेकिन इसके बाद इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी गई. बसंत पंचमी के स्नान के बाद ज्यादातर स्थानीय लोग ही यहां स्नान करते दिखाई देते थे लेकिन इस बार महाकुंभ का नजारा बदला और श्रद्धालुओं से भरा हुआ नजर आ रहा है. यही वजह है कि इसके पीछे के कारणों पर चर्चा हो रही है.
सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आई। सोमवार शाह से बिहार की तरफ से जाने वाली भारी वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। शाम 5 बजे से लागू व्यवस्था के कारण चिपली सीमा पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। यह व्यवस्था 13 फरवरी तक के लिए है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर इसे आगे बढ़या जा सकता है। देर रात तक सीएम अधिकारियों के साथ प्रयागराज की स्थिति की समीक्षा करते रहे।