जो बाइडेन ने दिया खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र की आवश्यकता पर जोर, चीन को स्पष्ट संदेश

Quad countries

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि चार देशों की सदस्यता वाले ‘क्वाड समूह के नेताओं के पहले डिजिटल शिखर सम्मेलन में सब अच्छा रहा।

बाइडेन ने क्वाड शिखर सम्मेलन पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए संवाददाताओं से कहा, इसमें सब बहुत अच्छा रहा। ऐसा लगता है कि सभी को यह एक अच्छा समझौता लगा।

बाइडेन ने शिखर सम्मेलन में चीन को एक स्पष्ट संदेश देते हुए कहा था कि एक मुक्त और खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र आवश्यक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने शुक्रवार को हुई इस बातचीत में भाग लिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका स्थिरता की स्थिति हासिल करने के वास्ते क्षेत्र में अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बाइडेन ने कहा था कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए क्वाड महत्वपूर्ण मंच बनने जा रहा है और सहयोग बढ़ाने में यह एक नया तंत्र बनकर उभरा है।

बाइडेन ने परोक्ष तौर पर चीन की ओर इशारा करते हुए कहा था, हम अपनी प्रतिबद्धताओं को जानते हैं, हमारा क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा संचालित है, हम सभी सार्वभौमिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है और दबाव से मुक्त हैं। मैं हमारी संभावनाओं के बारे में आशावादी हूं।

कोरोना के खिलाफ मिलकर काम करने की अपील

उन्होंने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि यह हाल के इतिहास में स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्थिरता को सबसे बड़ा खतरा है और क्वाड देशों को इससे निपटने के लिए मिलकर काम करना होगा।

Leave a Reply

Back to top button