लखनऊ मैरिज लॉन में घुसा तेंदुआ, बरात में मची भगदड़; वन दरोगा पर हमला

Leopard in Lucknow: लखनऊ की शादी समारोह के दौरान तेंदुआ आने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। 

Leopard in Lucknow: रहमानखेड़ा क्षेत्र में बाघ की दहशत के बीच बुधवार रात बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में तेंदुआ घुस गया। मैरिज लॉन में उस समय शादी समारोह चल रहा था। तेंदुए के आने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के एक अधिकारी पर भी तेंदुए ने हमला करके उनको घायल कर दिया। बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम के व्यक्ति ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे काफी चोट आ गई। 

क्या है मामला?(Leopard Entered the Wedding Ceremony)

पारा के बुद्धेश्वर स्थित एमएम मैरेज लॉन में बुधवार रात भर हड़कंप मचा रहा। जंगली जानवर के घुसने के कारण विवाह स्थल पर हड़कंप मच गया। तेंदुए को देखकर शादी समारोह में भाग लेने पहुंचा एक व्यक्ति छत से कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग की टीम मैरिज हाल में घुसे जानवर की तलाश जुटी। सुबह करीब 3 बजे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम सफल हुई। इस बीच हड़कंप मचा रहा।

पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम पहुंची

तेंदुआ दिखने की सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. सभी बारातियों को लॉन से बाहर निकाला गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. जब टीम हॉल के छत पर पहुंची तो अंधेरे में दुबके तेंदुए ने वन दरोगा पर हमला कर दिया. वन विभाग उड़न दस्ता टीम के वन दरोगा मुक्कदर अली घायल हो गए. इसके बाद तेंदुआ वहां से गायब हो गया. टीम ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

पिछले 63 दिनों से रहमान खेड़ा के जंगल में बाघ खोजा जा रहा था कि बुधवार देर शाम बुद्धेश्वर के मैरिज लॉन में तेंदुए ने दस्तक दे दी। तीन दिसंबर-24 को पहली बार रहमानखेड़ा में बाघ देखा गया था। इससे वन विभाग उबर भी नहीं पाया था कि तेंदुए ने चुनौती दे दी। मैरिज लॉन में 830 बजे तेंदुआ दिखने से भगदड़ मच गई। उसने वन विभाग की टीम पर हमला भी कर दिया। देर रात तीन बजे वन विभाग टीम को तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने में सफलता मिली।

Back to top button