
IPL 2025: आरसीबी को मिल गया नया लीडर, इस बल्लेबाज को सौंपी गई कमान
RCB Captain for IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है। आईपीएल का यह सीजन 21 मार्च से शुरू होगा।
RCB Captain for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने अगले सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। आरसीबी ने यह घोषणा गुरुवार को बेंगलुरू में एक इवेंट में की, जहां टीम के निदेशक के अलावा मुख्य कोच एंडी फ्लावर और रजत पाटीदार मौजूद थे। म्मीद के मुताबिक रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम मैनेजमेंट ने यह जिम्मेदारी सौंपी है. जब से विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी, तब से दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस टीम की कमान संभाल रहे थे।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
आरसीबी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए पोस्ट किया, “कई महान खिलाड़ियों ने आरसीबी को शानदार कप्तानी विरासत दी है। अब समय आ गया है कि यह फोकस्ड, निडर और कड़ा प्रतियोगी हमें जीत की ओर ले जाए! दबाव में भी शांत रहना और चुनौतियों का सामना करने की उनकी क्षमता, जैसा कि उन्होंने हमें पहले दिखाया है, आरसीबी के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। देवियों और सज्जनों, शांत और संयमित रजत पाटीदार के लिए तालियां बजाएं!” आरसीबी ने एक और पोस्ट में कहा, “आपका नाम (रजत पाटीदार) इतिहास में दर्ज हो गया है। अब एक नए अध्याय की शुरुआत है!आइए दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रशंसकों को वो दें, जिसका इंतजार उन्होंने इतने सालों से किया है।”
आईपीएल में पहली बार मिला कप्तान बनने का मौका
पाटीदार 2021 से आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं और तीन सीजन में 28 मैच खेलकर 799 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 158.85 का रहा है। 31 साल के पाटीदार उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्हें आरसीबी ने नवंबर में होने वाली बड़ी नीलामी से पहले अपने साथ बनाए रखा था।
यह उनका आईपीएल में पहली बार कप्तान बनने का मौका होगा। हालांकि, उन्होंने 2024-25 सीजन में मध्य प्रदेश की टी-20 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) और एकदिवसीय (विजय हजारे ट्रॉफी) टीम की कप्तानी की थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पाटीदार ने 9 पारियों में 428 रन बनाए, उनकी औसत 61.14 और स्ट्राइक रेट 186.08 रहा। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 226 रन बनाए, जहां उनकी औसत 56.50 और स्ट्राइक रेट 107.10 था।
उल्लेखनीय है कि आरसीबी अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, हालांकि वे तीन बार फाइनल में पहुंचे हैं। पिछले पांच में से चार सीजन में टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। लेकिन खिताब जीतने से टीम दूर रही। अब केवल दो टीमें – कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ऐसी बची हैं जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है।