Champions Trophy 2025: ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, प्राइज मनी में भारी इजाफा

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए कुल प्राइज पर्स का एलान कर दिया है। इसके अलावा आईसीसी ने ये भी बताया है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठों टीमों को कितना पैसा दिया जाएगा।

Champions Trophy 2025 Prize money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने 2017 की तुलना में इसमें गजब का इजाफा किया है और बताया है कि इस साल विजेता टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी। 8 टीमों वाले टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। 

ICC मेंस चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी

आईसीसी ने जानकारी दी है कि 2017 के बाद पहली बार ICC मेंस चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी से आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के विजेता को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, साथ ही 9 मार्च को वे ट्रॉफी भी उठाएंगे। उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को क्रमशः 5 लाख 60 हजार यूएस डॉलर मिलेंगे। ये रकम भारतीय रुपयों में करीब 5 करोड़ रुपये होती है।

भारत-पाकिस्तान मैच पर नजरें

टूर्नामेंट का पहला मैच 19 तारीख को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाना है। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की दुनिया का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाना है। ये मैच दुबई में खेला जाना है।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, “आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा पल है। इस टूर्नामेंट का दोबारा आना बताया है कि वनडे में कितनी प्रतिभा है। यहां हर मैच काफी अहम है। प्राइज मनी में इजाफा बताता है कि आईसीसी इस खेल में निवेश करना और वैश्विक तौर पर अपनी साख को मजबूत करना चाहता है।

Back to top button