अंबानी का भरेगा खजाना… अब IPL देखने के लिए JioHotstar को देने होंगे पैसे!

JioHotstar: रिलायंस समूह ने नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar को लॉन्च किया है। उन्होंने कंपनी के मौजूदा स्ट्रीमिंग ऐप जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार को मर्ज कर नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पेश किया है।

JioHotstar: क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है। जियो और स्टार इंडिया के मर्जर से एक नया प्लेटफॉर्म बना है- JioHotstar। इसके तहत जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार मिलकर जियोहॉटस्टार बन गए हैं। यह शुक्रवार को लॉन्च हुआ। इसके मनोरंजन और लाइव स्पोर्ट्स के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, लेकिन अब आईपीएल देखने का तरीका बदलने वाला है। जी हां, मुफ्त का लॉलीपॉप बंद होने वाला है। पूरा मैच फ्री में नहीं दिखेगा।

Disney+ Hotstar यूजर्स का क्या होगा?

अगर आप पहले से ही Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर हैं, तो आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Disney+ Hotstar धीरे-धीरे Jio-Hotstar में बदल जाएगा और मौजूदा यूजर्स को नये प्लैटफॉर्म में शिफ्ट किया जाएगा. लेकिन, जब तक आपका सब्सक्रिप्शन खत्म नहीं होता, तब तक आप इसे पहले की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे

JioHotstar के मुख्य फीचर्स

3 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट

JioHotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के पास करीब 3 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट है। इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ इंडियन फिल्में, एनिमे, डॉक्युमेंट्री और वेब सीरीज शामिल हैं।

लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग

JioHotstar ऐप में यूजर्स को क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और अन्य प्रमुख खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखने को मिलेगी। इससे स्पोर्ट्स देखना पसंद करने वाले यूजर्स को लाइव मैच देखने का शानदार अनुभव मिलेगा।

मौजूदा सब्सक्राइबर्स का ऑटोमेटिक ट्रांसफर

ऐसे यूजर्स जो JioCinema या Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर हैं, वे ऑटोमेटिक रूप से JioHotstar पर ट्रांसफर होंगे।

जियो ने अपने लेटेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Disney, Warner Bros., HBO, NBCUniversal, Paramount जैसी इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग सर्विस का कंटेंट उपलब्ध रहोगा। इंटरनेशनल कंटेंट के साथ-साथ JioHotstar पर 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होगा।

Back to top button