दहेज न मिलने पर पत्नी को दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन, पीड़िता का आरोप…

UP News: सहारनपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को उसके पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर जबरन HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया।

UP News: यूपी के सहारनपुर से एक चौकाने वाला मामल सामने आया है। जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। अब पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पति, देवर, सास और ननद को नामजद किया है। उधर, पुलिस भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला ?

क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उन्होंने फरवरी 2023 में अपनी बेटी की शादी जसवावाला थाना पीरान कलियर (हरिद्वार) निवासी युवक से हुई थी। शादी में कार और 15 लाख रुपये नकद दिए गए थे। इससे नाखुश ससुराल पक्ष शादी के बाद स्काॅर्पियो कार और 15 लाख की जगह 25 लाख रुपये देने की मांग कर रहा था। लेकिन ससुरालजन इससे नाखुश थे और ज्यादा दहेज की मांग की जा रही थी। जिसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।

पंचायत में दोनों पक्षों के बीच फैसले के बाद लड़की को दोबारा ससुराल भेज दिया गया। लेकिन फिर उसे परेशान किया जाने लगा। पिता का आरोप है कि उसे मारने के लिए एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर संक्रमित कर दिया। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 498ए, 323, 307, 328, 826, 406 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के अन्तर्गत पति अभिषेक, देवर विनायक, ननद प्रीति व सास जयन्ती देवी पर मुकदमा कायम किया।

Back to top button