बेरूत में यूएनआईएफआईएल अधिकारी घायल, तीन वाहनों में लगाई गई आग

Lebanon Protest: बेरूत के एयरपोर्ट रोड पर शुक्रवार को हुई हिंसा में लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गए और यूएन के तीन वाहनों को आग लगा दी गई।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, हिंसा तब भड़की जब कुछ युवकों ने यूएन-मार्क वाले वाहन पर हमला किया। लेबनान में कार्य कर रही शांति सेना, यूएनआईएफआईएल के तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस हमले में यूएनआईएफआईएल के डिप्टी कमांडर घायल हो गए। इसके बाद यूएनआईएफआईएल ने लेबनानी अधिकारियों से मामले की पूरी जांच की मांग की है।

हिजबुल्लाह से जुड़े अल-मनार टीवी ने आरोप लगाया कि नकाबपोश व्यक्तियों ने अशांति फैलाने के लिए “संदिग्ध गतिविधियां” कीं। ये लोग स्थिति को और बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे।

लेबनानी सेना के कार्यवाहक कमांडर मेजर हसन ओडेह ने यूएनआईएफआईएल के कमांडर से कहा कि सेना शांति सैनिकों पर किसी भी हमले का विरोध करती है और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने का वादा करती है।

यह भी पढ़ें…

अमेरिका-भारत मित्रता को और मजबूत बनाने के लिए तत्पर हैं गबार्ड… PM Modi का किया स्वागत

लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक “आपराधिक हमला” करार दिया।

उन्होंने यूएनआईएफआईएल की भूमिका की सराहना करते हुए लेबनान में शांति बनाए रखने के लिए इसके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

इस घटना के कुछ समय बाद लेबनान के विमानन अधिकारियों ने बेरूत के राफिक हरीरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक ईरानी यात्री विमान को उतरने से रोक दिया। इजरायल ने आरोप लगाया था कि ईरान हवाई अड्डे का इस्तेमाल “हिजबुल्लाह को धन की तस्करी” के लिए कर रहा था।

यह भी पढ़ें…

Hydropower Projects में तेजी लाएंगे भारत और नेपाल…सहयोग पर सहमति

ईरान ने इन आरोपों का कड़ा विरोध करते हुए इजरायल पर लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। ईरान ने कहा कि जब तक उसकी उड़ानों को बेरूत में उतरने की अनुमति नहीं दी जाती, वह लेबनानी उड़ानों को भी उतरने की अनुमति नहीं देगा।

लेबनान के लोक निर्माण मंत्रालय ने इस विवाद को सुलझाने के लिए विभिन्न एयरलाइनों और विदेशी अधिकारियों के साथ समन्वय की प्रक्रिया शुरू की है।

इस घटनाक्रम ने लेबनान में सुरक्षा और राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है, जहां यूएनआईएफआईएल के शांति अभियानों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़ें…

High Growth Sector पर केंद्रित है भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार : विशेषज्ञ

Back to top button