सानिया मिर्जा के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री? फराह खान ने कही ऐसी बात छूट जाएगी हंसी

Sania Mirza Son Izhaan: सानिया मिर्जा का बेटा इजहान अभी 7 साल का है। वह जब पैदा हुआ तब ही फराह खान उसे साइनिंग अमाउंट दे चुकी हैं। फराह खान के कुकिंग व्लॉग में आईं सानिया मिर्जा ने पुराना किस्सा बताया।

Sania Mirza Son Izhaan: कोरियोग्राफ और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं, जिस पर कुकिंग रिलेटेड मजेदार वीडियोज शेयर करती हैं। वह सेलेब्स के घर जाती हैं या फिर उन्हें घर पर बुलाकर खास डिश बनाती हैं और साथ में ढेर सारी बातें करती हैं। अब लेटेस्ट वीडियो में उनके घर सानिया मिर्जा और उनके बेटे आए। जहां उन्होंने उदित नारायण के किसिंग वाले वाकये का अपने स्टाइल में मजाक बनाया।

फराह ने किया इजहान को साइन

फराह खान और सानिया मिर्जा के बीच अच्छी दोस्ती है। फराह के कुकिंग व्लॉग में इस बार सानिया मिर्जा आई थीं। सानिया ने बताया कि उन्होंने यह बात ज्यादा लोग नहीं जानते हैं कि फराह उनके बेटे को फिल्म के लिए साइन कर चुकी हैं। सानिया ने बताया कि जब उनका बेटा हुआ था तो फराह मिलने आई थीं। तब ही उन्होंने इजहान को फिल्म के लिए साइन किया था। सानिया बताती हैं, ‘चब वह आईं, उन्होंने 10 का नोट देकर कहा कि मैं तुम्हें लॉन्च करूंगी, ये रहा साइनिंग अमाउंट।’

फराह खान ने उदित नारायण का उड़ाया मजाक

फराह लेटेस्ट व्लॉग में उदित नारायण पर कटाक्ष करती दिखीं। वायरल क्लिप में सानिया का बेटा डायरेक्टर से बॉल छीनने की कोशिश कर रहा था। लेकिन फराह उसे दे नहीं रही थीं। बाद में उन्होंने मजाक में बेटे इजहान से कहा कि अगर उसे बॉल चाहिए तो उन्हें गाल पर किस कर दे। इस पर इजहान ने पीछे हटकर बॉल लेने की कोशिश की। फराह ने कहा, ‘पहले तुमको मुझे एक किस देना होगा।’ सानिया ने भी बेटे से कहा कि वह गले लग जाए। फिर चुटकी लेते हुए फराह बोलीं, ‘चलो, उदित जी ने जैसा किया, वो करो।’

वर्क फ्रंट पर फराह ने 2004 में मैं हूं ना से डायरेक्शन में डेब्यू किया था. उन्होंने ओम शांति ओम, तीस मार खान और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. फराह खान को इन दिनों शो सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में देखा जा रहा है. इस शो में वो जज हैं. शो में विकास खन्ना और रणवीर बरार भी जज हैं. शो में दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, फैजल, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम सिंह, गौरव खन्ना जैसे स्टार्स हैं

Back to top button