
IND vs BAN: एशिया की दो टीमों के बीच आज हाई-वोल्टेज मुकाबला, किसका पलड़ा भारी…?
IND vs BAN: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच दुबई में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार ढाई बजे शुरू होगा, जबकि टॉस आधा घंटे पहले होगा।
IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच आज यानी 20 फरवरी को खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। दोनों ही टीमें ग्रुप-ए की है और दोनों की नजरें मैच जीतकर अभियान का आगाज करने पर हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से रौंदने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम भी भारत को रौंदने के लिए तैयार हैं। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले से पहले आइए आपको बताते है दुबई की पिच के बारे में।
हेड टू हेड रिकार्ड
भारत का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 32 बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को 8 मैचों में सफलता मिली है। एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ था। दोनों के बीच आखिरी वनडे मैच 19 अक्टूबर 2023 को पुणे में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, हाल के प्रदर्शन को देखें तो बांग्लादेश ने भारत को कड़ी टक्कर दी है। पिछले 5 वनडे मुकाबलों में से भारतीय टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश ने 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) की मेजबानी कर चुका है, जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है। भारतीय टीम ने इस दौरे के लिए अपने स्क्वॉड में पांच स्पिन गेंदबाज शामिल किए हैं, जिससे साफ है कि टीम इस पिच की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर रणनीति तैयार कर रही है। हालांकि, पिच क्यूरेटर ने बताया कि सतह पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलने की संभावना है। शाम के समय ओस का असर पड़ सकता है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
ये भी पढ़े…
गिल बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, बाबर आजम को पछाड़ा
मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है, जो तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचा सकता है। ऐसे में दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन के चयन पर सभी की नजरें रहेंगी। भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपने अभियान को मजबूती देने की कोशिश करेंगी।
ICC Champions Trophy 2025 India’s Squad: टीम इंडिया इस प्रकार-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़े…