
Aashram 3 के Part 2 का ट्रेलर जारी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा …
Aashram 3 Part 2: बॉबी देओल के शो आश्रम को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीरीज में बॉबी के अलावा चंदन रॉय संयाल, आदिति पोहनकार, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोच्चर हैं।
Aashram 3 Part 2: एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ (Aashram 3 Part 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अब ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ (Aashram 3 Part 2) का ट्रेलर जारी करते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. इसका पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था और यहीं से बॉबी के करियर का टर्निंग पॉइंट हुआ था। बॉबी ने इस सीरीज को पूरा क्रेडिट दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास यह विलेन का रोल तब आया जब वह यह समझने लगे थे कि हीरो जैसे रोल अब उनके लिए नहीं हैं।
परिवार को क्यों नहीं बताया
बॉबी ने कहा, ‘एक एक्टर होने के नाते हम ऐसे किरदार निभाने चाहते हैं जो रियल लाइफ से अलग हों। जब आश्रम का रोल मेरे पास आया जब मैं कुछ अलग ही करना चाहता था। मुझे पता था कि मुझे हीरो रोल अब नहीं मिलेंगे इसलिए मैंने अपने परिवार तक को नहीं बताया था कि मैंने इस शो को एक्सेप्ट कर लिया है। मैं चाहता था कि पहले वे देखें और फिर रिएक्ट करें।’
बता दें कि क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ (Aashram 3 Part 2) 27 फरवरी को रिलीज होने वाली है. आप इस सीरीज को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए बॉबी देओल (Bobby Deol) ने लिखा है- जपनाम! आपके सब्र का लड्डू ला रहा हूं, 27 फरवरी को. एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को रिलीज होगा.