प्लास्टिक की चीजों में खानपान से बड़ा नुकसान; कई बीमारियों को न्योता?

Health Tips: आधुनिक लाइफस्टाइल में प्लास्टिक का इस्तेमाल हर जगह देखने को मिलता है। खाने-पीने की चीजों से लेकर घरेलू सामान तक, प्लास्टिक हमारी डेली लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है, 

आज के दौर में हमारा खानपान भी बदल गया है. पहले हम घर का खाना पसंद करते थे, लेकिन आजकल लोग मार्केट का खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लोग मार्केट से खाना पैक कराकर घर ले आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि खाना जिस प्लास्टिक के डिब्बे में बंद होकर आता है. प्लास्टिक के डिब्बे में पैक खाना कई बीमारियों को न्योता दे रहा है.

प्लास्टिक में खतरनाक केमिकल

प्लास्टिक में कई तरह के हानिकारक केमिकल होते हैं, जैसे बिस्फेनॉल ए और फथैलेट्स. जब आप गर्म खाना प्लास्टिक के बर्तन में रखते हैं, तो ये केमिकल खाने में मिल सकते हैं. ये शरीर में हार्मोनल गड़बड़ी कर सकते हैं और हार्ट संबंधी बीमारी, कैंसर, मोटापा, डायबिटीज जैसी कई बीमारियों को बुलावा दे सकते हैं.

हार्ट फेलियर होने का खतरा

कई Health एक्सपर्ट बताते है कि प्लास्टिक के कंटेनर में खाना सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है. आज मार्केट में प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि लोग बड़े आसानी से पैक डब्बों का भोजन कर रहे हैं.प्लास्टिक के डिब्बों में पैक होने वाला खाना खाने से कंजेस्टिव हार्ट फेलियर होने का खतरा बढ़ सकता है. जब हार्ट शरीर की जरूरतों के मुताबिक पर्याप्त खून को पंप नहीं कर पाता है, तब यह स्थिति पैदा होती है.

यानी हार्ट फेलियर में हार्ट का पंप खराब हो जाता है. इसमें समय के साथ आपके शरीर के दूसरे हिस्सों में खून जमा हो सकता है. ज्यादातर खून आपके फेफड़ों, पैरों और पंजों में जमा होने लगता है जो आगे चलकर हार्ट फेलियर का खतरा हो सकता है.

पैक डब्बों का भोजन कैंसर को न्योता

इसके अलावा पैक डब्बों का भोजन कैंसर जैसे घातक बीमारी को भी न्योता देता है. विशेषज्ञों का कहना है कि प्लास्टिक में मौजूद कुछ केमिकल लंबे समय तक शरीर में जमा होते रहते हैं और धीरे-धीरे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की वजह बन सकते हैं. खासतौर पर प्लास्टिक के पैकेट में गर्म खाना लाने से ये खतरा और बढ़ जाता है

हार्मोन पर पड़ता है बुरा असर

प्लास्टिक के जहरीले तत्व शरीर के हार्मोन्स को बिगाड़ सकते हैं. इसका असर पुरुषों और महिलाओं दोनों पर पड़ता है. पुरुषों में स्पर्म काउंट घट सकता है, जिससे आगे चलकर बच्चा पैदा करने में दिक्कत आ सकती है. महिलाओं में पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

पेट से जुडी बीमारियाँ

अगर आप रोज प्लास्टिक के बर्तनों में खाना खाते हैं, तो धीरे-धीरे इसके छोटे-छोटे कण शरीर में जमा होने लगते हैं. इससे गैस, एसिडिटी, कब्ज़ और पेट में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

पर्यावरण के लिए भी घातक

प्लास्टिक सिर्फ हमारी सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि धरती के लिए भी खतरनाक है. यह सैकड़ों सालों तक नष्ट नहीं होता और मिट्टी व पानी को दूषित करता है. इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है.

disclaimer- साझा की गयी जानकारी अलग अलग health रिपोर्ट्स के आधार पर है. जिसका उद्देश्य हेल्थ के प्रति लोगो कों जागरूप करना और बचाना है. अत्यधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट का सुझाव लें

ये भी पढ़े:

Diabetes के बावजूद आपको चाहिए चीनी का स्वाद… तो इस लीफ का करें इस्तेमाल

अधिक सोडियम वाला नमक बन रहा जान का दुश्मन…, WHO ने चेताया

Back to top button