एक परिवार के छह लोगों की मौत; कुंभ से लौटते समय भीषण हादसा

Kumbh Mela 2025: आरा जिले में सुबह-सुबह एक भीषण हादसा हो गया जिसमें एक कार पीछे से कंटेनर में घुस गई इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार और सगे संबंधी थे जो कुंभ स्नान कर घर लौट रहे थे।

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज से कुंभ स्नान कर पटना लौट रहे एक परिवार के छह लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज के पास शुक्रवार सुबह हुई। मरने वालों में दंपती, उनकी दो बेटियां समेत छह लोग हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह परिवार के सभी लोग महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। लेकिन, पटना पहुंचने से 40 किमी पहले आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर ने झपकी ले ली।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों ने बताया, हादसे को देखकर ऐसा लग रहा था कि कार के ड्राइवर को नींद आ गई हो, जिस कारण यह हादसा हुआ. घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. कार ने काफी जोर से टक्कर मारते हुए ट्रक में जा घुसी. टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए. एक पहिया 20 फीटर दूर जाकर पड़ा मिला. कार के कई पार्टस इधर-उधर बिखड़ा पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने मशक्कत से कार में फंसे लोगों को निकाला लेकिन सभी की मौत हो चुकि थी.

भोजपुर पुलिस का कहना है कि सभी लोग प्रयागराज से बेलेनो कार से लौट रहे थे। भोजपुर में एनएच पर कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। सभी लोग पटना के जक्कनपुर के रहने वाले थे। इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन ने बताया कि सभी गुरुवार को पटना से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। लौटने के दौरान हादसा हुआ।

Back to top button