
SEXOLOGIST के क्लीनिक पर छापेमारी, यौन समस्याओं के इलाज के नाम पर ठगी…
Lucknow News: लखनऊ में ड्रग्स विभाग की टीम ने नामी सेक्सोलॉजिस्ट के क्लीनिक पर छापेमारी की है. इस दौरान ऐसा खुलासा हुआ हैजो आपको हैरान कर देगा।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यौन समस्याओं को लेकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहाँ ड्रग्स विभाग की छापेमारी में यौन समस्याओं के इलाज के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ड्रग्स विभाग की छापेमारी में खुलासा हुआ कि, यौन समस्याओं के इलाज का दावा करने वाले कई सेक्सोलॉजिस्ट लोगों को नकली दवाएं दे रहे थे. जांच में पाया गया कि इन दवाओं के सेवन से लोगों को गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. खास बात यह है कि ये मिलावटी दवाएं आयुर्वेद बताकर बेची जा रही थीं.
सेक्सोलॉजिस्ट क्नीनिक पर छापेमारी
दरअसल, लखनऊ में लंबे समय से यौन समस्याओं के इलाज के नाम पर ठगी की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर 18 फरवरी को ड्रग्स विभाग की टीम ने लखनऊ के पांच सेक्सोलॉजिस्ट क्लीनिक पर छापेमारी की थी. इनमें डॉ. एसके जैन, डॉ. एके जैन, डॉ. पीके जैन, राणा डिस्पेंसरी और डॉ. ताज क्लीनिक शामिल हैं. ड्रग्स विभाग की टीम ने छापेमारी में पाया कि इन क्लीनिकों में मिलावटी दवाएं बेची जा रही हैं. स्टेरॉयड युक्त दवाएं लोगों को दी जा रही थीं.
10 संदिग्ध दवाएं मिलीं
ड्रग्स विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन क्लीनिकों से 10 संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए मेरठ लैब भेजे गए थे. जांच में इन दवाओं में स्टेरॉयड पाया गया. मिलावटी इन दवाओं को बिना किसी वैज्ञानिक प्रमाण के ही लोगों को बेची जा रही थीं. इन दवाओं के नाम पर लोगों से ठगी भी की जा रही थी. लोगों को यौन शक्ति बढ़ाने को लेकर गुमराह किया जा रहा था. इन सेक्सोलॉजिस्ट के निशाने पर युवा होते थे.
आरोप है कि जब ड्रग्स विभाग की टीम इन क्लीनिकों पर छापेमारी करने पहुंची तो पहले अंदर घुसने दिया गया. आरोप है कि जब टीम अंदर घुसी तो कर्मचारियों ने धक्कामुक्की भी की. वहीं, छापेमारी के बाद इलाज कराने आए लोगों में भी हड़कंप मच गया.