Mere Husband Ki Biwi Review: 90s स्टाइल की मसाला फिल्म, जानें कैसी है फिल्म?

Mere Husband Ki Biwi Review: मुदस्‍सर अजीज के डायरेक्‍शन में बनी ‘मेरे हसबैंड की बीवी‘ शुक्रवार, 21 फरवरी को रिलीज तो हो गई है, लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर इसकी शुरुआती बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है।

Mere Husband Ki Biwi Review: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत तीनों अच्छे एक्टर हैं और उनकी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है. विकी कौशल की ‘छावा’ के रिलीज होने के अगले ही हफ्ते ये फिल्म रिलीज हो चुकी है. अब बॉक्स ऑफिस पर ये किस तरह से बिजनेस करती है, ये तो जनता के हाथ में है. लेकिन तब तक हम आपको बता सकते हैं कि अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह की ये फिल्म कैसी है? ताकि आपको ये फैसला लेने में आसानी हो कि ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ थिएटर में जाकर देखनी चाहिए ये नहीं.

क्या है फिल्म की कहानी?

अंकुर चड्ढा और प्रभलीन ढिल्लों कॉलेज में मिले. दोनों को प्यार हुआ. अंकुर ने फुल ‘मोहब्बतें’ के शाहरुख वाली स्टाइल में प्रभलीन को प्रपोज़ तक कर दिया. दोनों की शादी हो जाती है. फिर समझ में आने लगता है कि ये दोनों भले ही सही लोग हों लेकिन एक दूसरे के लिए सही नहीं थे. शादी भयावह याद बनने लगती है. तलाक ले लेते हैं. अंकुर आगे बढ़ता है.

जीवन में अंतरा खन्ना आती है. फिर से प्यार होता है. बात आगे बढ़ने ही वाली होती है कि अंकुर को अचानक से बुरी खबर मिलती है. प्रभलीन का एक्सीडेंट हो गया है. वो बीते पांच सालों की याददाश्त गवां चुकी है. उसके दिमाग में वो और अंकुर अभी भी साथ हैं. अब इस वजह से अंकुर और अंतरा की लव लाइफ का बैलेंस कैसे बिगड़ता है, यही फिल्म की कहानी है.

ये भी पढ़े…

Urvashi Rautela ने Daaku Maharaj के लिए वसूले करोड़ों? रिपोर्ट में दावा

एक्टिंग

सिंघम के ‘डेंजर लंका’ के बाद उनका ये पूरी तरह से अलग अंदाज इस बात को दर्शाता है कि अर्जुन एक वर्सटाइल एक्टर हैं। इस फिल्म के क्लाइमेक्स में भूमि और उनके सीन में उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की है. प्रबलीन कौर के किरदार में भूमि मजेदार हैं. राकुलप्रीत ने भी अपने किरदार को पूरी तरह से न्याय दिया है. हालांकि अर्जुन और भूमि के मुकाबले उनके किरदार में कुछ खास करने लायक नहीं था। हर्ष गुजराल इस फिल्म के ‘सरप्राइज पैकेज’ रहे हैं।

मेरे हसबैंड की बीवी’ बुरी फिल्म नहीं है. लेकिन क्या उसे थिएटर में जाकर देखना चाहिए या नहीं? ये फैसला आप कीजिए. पर हम तो यही कहेंगे कि फिल्म ‘वन टाइम वॉच’ है. आप अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर या रकुलप्रीत में से किसी के फेन हो , या फिर आपको 90s स्टाइल की मसाला फिल्में थिएटर में जाकर देखना पसंद है, तो आप ये फिल्म जरूर देख सकते हैं.

ये भी पढ़े…

Friday लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज होंगी शानदार फिल्में और सीरीज

Back to top button