रेल मंत्रालय ने X को भेजा नोटिस, भगदड़ वाली वीडियो हटाने का फरमान…

Delhi Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन रेलवे ने एक फरमान जरूर जारी किया है।

Delhi Station Stampede: रेलवे मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से 285 वीडियोज को हटाने का निर्देश दिया है. ये सारे वीडियो 15 फरवरी को नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ (Removal of Stampede Videos) के हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई. मंत्रालय ने ‘नैतिक मानदंडों’ और X की अपनी कॉन्टेंट पॉलिसी का हवाला दिया है. 17 फरवरी को भेजे नोटिस में X को कार्रवाई के लिए 36 घंटों का समय दिया गया था. 

नोटिस में लिखा है

मंत्रालय के नोटिस में कहा गया कि यह नैतिकता के खिलाफ तो है ही, साथ ही X के कंटेंट पॉलिसी के भी खिलाफ है। इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने से कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है। अभी ट्रेनों में भारी भीड़ है, इसे देखते हुए रेलवे के ऑपरेशन को प्रभावित कर सकती है।

दिसंबर में वीडियो हटवाने का अधिकार मिला

दिसंबर में प्रत्यक्ष रूप से वीडियो हटाने का अधिकार मिलने के बाद कंटेंट को लेकर यह मंत्रालय की पहली बड़ी कार्रवाई है। हालांकि इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले जनवरी में ही यूट्यूब और इंस्टाग्राम को भेजे गए नोटिस में भ्रामक और संवेदनशील-भड़काऊ जानकारी वाले कंटेंट को लेकर सख्ती दिखाई गई थी।

इसमें मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहा गया था कि आपके ऐसा न करने से कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती थी। नोटिस में एक यूट्यूब वीडियो, एक इंस्टाग्राम पोस्ट और दो इंस्टाग्राम रील को लिस्ट किया गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि यह नोटिस किसी विशिष्ट घटना से संबंधित था या नहीं।

Back to top button