इंडियन आइडल के मंच पर शिल्पा शेट्टी ने की शाहरुख खान की तारीफ, साझा कीं यादें

Shilpa Shetty, Geeta Kapoor, Anurag Basu on Indian Idol 12

मुंबई। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन के मंच पर सुपर डांसर चैप्टर 4 के तीनों जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु पहुंचे। शो में शिल्पा शेट्टी ने अपनी यादगार और डेब्यू फिल्म बाजीगर से जुड़ी यादें भी साझा कीं।

इस दौरान सभी ने खूब मस्ती मजाक किया और कंटेस्टेंट्स ने भी समां बांध दिया। साथ ही शिल्पा ने फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान की भी जमकर तारीफ की।

शिल्पा शेट्टी ने कहा, ‘मेरी पहली फिल्म ‘बाजीगर’ थी ऐसे में शाहरुख खान ने शूटिंग में मेरी बहुत मदद की थी। वहीं मेरा लिप सिंग भी शाहरुख की वजह से ही परफेक्ट हो पाया था।’

शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा, ”बाजीगर’ मेरी डेब्यू ​फिल्म होने की वजह से मैं काफी नर्वस थी। ऐसे में शहरुख ने मेरी बहुत ​मदद की। वह बड़े स्वीट थे और वो हमेशा मेरे सीन्स में मदद करते थे।

हम फिल्म के हिट गाने ‘ऐ मेरे हमसफर’ की शूटिंग कर रहे थे और मुझे इस गाने के बोल पर लिप सिंक करना था, लेकिन मैं इसे ठीक तरह से नहीं कर पा रही थी।

ऐसे में शाहरुख ने एक जेंटलमैन की तरह इस गाने के बोल पकड़ने में मेरी मदद की और मुझे सही ढंग से लिप सिंग करने की टेक्निक बताई। इसके बाद मैनें इसे बहुत अच्छे तरीके से निभाया।’

शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लंबे समय के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी कर रही हैं। वह  जल्द ही निर्देशन सब्बीर खान की फिल्म ‘निकम्मा’ और निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Back to top button