
AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ ब्लंडर, स्टेडियम में बज गया भारत का राष्ट्रगान….
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक चिल्लाने लगे।
AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच से पहले एक बड़ी गड़बड़ हो गई। ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रगान की जगह गलती से भारतीय राष्ट्रगान बज गया। यह घटना पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई। आयोजकों ने जल्द ही अपनी गलती सुधार ली, लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेल रही है, क्योंकि राजनीतिक तनाव के कारण वो अपने मैच दुबई में खेल रही है।
मैदान पर खलबली
जैसे ही भारत का राष्ट्रगान बजा तो मैदान पर खलबली मच गई. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हैरान दिखे. अब फैंस इस गलती पर तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, एक सेकेंड बाद ही इस गलती को सुधारा गया और इंग्लिश टीम का राष्ट्रगान बजा.
इंग्लैंड की टीम हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज हारकर इस टूर्नामेंट में आई है। जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम के लिए आत्मविश्वास वापस पाना और टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना एक बड़ी चुनौती होगी। इस मैच का नतीजा दोनों टीमों के लिए आगे के सफर के लिए अहम साबित होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है।
ये भी पढ़े…
Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में इन प्लेयरस पर रहेगी खास नजर