PM Modi ने इन लोगों को दिया फिटनेस चैलेंज, मोटापे की समस्या पर मन की बात

Fight Against Obesity: पीएम मोदी ने मोटापा कम करने की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया। दिलचस्प बात यह कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को भी नॉमिनेट किया है।

Fight Against Obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को देश में बढ़ते मोटापे की समस्या के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा कि खाने के तेल में 10% कमी करने जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपटा जा सकता है। पीएम ने कहा कि इसके लिए वह एक चैलेंज शुरू करेंगे। उन्होंने कहा था कि वो 10 लोगों को चैलेंज करेंगे कि क्या वे अपने खाने में ऑयल को 10% कम कर सकते हैं? सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सहित 10 लोगों को चैलेंज किया है।

यह भी पढ़ें…

‘विकसित भारत’ की ओर बढ़ा एक और महत्वपूर्ण कदम… सोल लीडरशिप कॉन्क्लेव में बोलें PM Modi

एक्स पर दी जानकारी

मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए पीएम मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत 10 लोगों को नॉमिनेट किया है। प्रधानमंत्री द्वारा नॉमिनेट किए गए लोगों में उमर अब्दुल्ला, आनंद महिंद्रा के अलावा भोजपुरी एक्टर और आजमगढ़ से पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, ओलंपियन मनु भाकर, मीराबाई चानू, साउथ एक्टर मोहनलाल, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, बॉलीवुड एक्टर आर माधवन, सिंगर श्रेया घोषाल और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…

Soul Leadership Conclave का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, भूटान के प्रधानमंत्री लेंगे हिस्सा

उन्होंने कहा, “मोटापा कई बीमारियों को जन्म देता है, लेकिन छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपटा जा सकता है। हम बस अपने खाने में 10 प्रतिशत तेल की खपत घटा दें, तो इससे बड़ा बदलाव आ सकता है। जब तेल खरीदें, तो 10 प्रतिशत कम ही लें और अपने आसपास के 10 लोगों को भी यह करने के लिए प्रेरित करें।”

यह भी पढ़ें…

महंगे बाजारों में शुरू हुआ भारतीय फलों का निर्यात, जीआई टैगिंग से मिली सफलता

Back to top button