विदर्भ इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करेगी अदाणी पावर, कंपनी को मिला लेटर ऑफ इंटेंट

Adani Power Limited: अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने सोमवार को कहा कि कंपनी को विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) मिल गया है।

Adani Power Limited: अदाणी पावर को विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड की कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) के तहत सफल समाधान आवेदक के रूप में चुना गया था। क्रेडिटर्स की कमेटी की ओर से भी अदाणी पावर की समाधान योजना को मंजूरी दे दी गई है। एपीएल ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता 2016 के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड के क्रेडिटर्स की कमेटी ने अदाणी पावर के समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।”

अब आगे क्‍या?

नए अधिग्रहण और वित्तीय सुधारों के जरिए अदाणी पावर, अपनी स्थिति और मजबूत कर रही है. इस योजना को लागू करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई और दूसरी रेगुलेटरी संस्थाओं की मंजूरी आवश्यक होगी.

विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर की बात करें तो ये कंपनी नागपुर, महाराष्ट्र के बुटीबोरी, MIDC इंडस्ट्रियल एरिया में 2×300 मेगावाट की थर्मल पावर प्लांट का संचालन करती है.

अदाणी पावर का शानदार प्रदर्शन 

मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अदाणी पावर ने शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 7% बढ़कर 2,940.07 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, रेवेन्‍यू ग्रोथ की बात करें तो कंपनी की कुल आय 5.2% बढ़कर 13,671.18 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेटिंग इनकम के आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी का EBITDA 8% बढ़कर 5,022.92 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन 36.7% तक बढ़ा, जो पहले 35.8% था.

अदाणी पावर को NCDs के माध्यम से 11,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मिल चुकी है. वहीं, QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया है.

Back to top button