Ramayana में रावण क्यों बनना चाहते थे यश? कहा-कोई दूसरा रोल देते…

Ramayana: नितेश तिवारी की रामायण में KGF एक्टर यश रावण का किरदार निभाने वाले हैं। अपने इस किरदार के बारे में एक्टर ने हाल में एक इंटरव्यू में बात की।

Ramayana: फिल्म रामायण (Ramayana) में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बड़े सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं। पौराणिक फिल्म में केजीएफ में रॉकी भाई का किरदार निभा चुके यश (Yash) रावण की भूमिका में नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि वह इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं और रावण भी। यश के रामायण से जुड़ने के लंबे समय से चर्चे हो रहे थे। कुछ महीने पहले ही अभिनेता ने कन्फर्म कर दिया था कि वह फिल्म में रावण की भूमिका निभा रहे हैं।

रावण का किरदार बहुत ही खास-यश

अब अभिनेता ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में सिर्फ रावण की ही भूमिका को चुना। उनका कहना है कि बाकी किरदारों को निभाने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसका कारण उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है।

ये भी पढ़े…

Preity Zinta ने 18 करोड़ के लोन माफ करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी

एक इंटरव्यू में यश ने कहा कि मेरे लिए रावण का किरदार बहुत ही खास है। मैंने ये किसी और कारण से नहीं की है। अगर कोई मुझसे पूछता कि रावण के अलावा रामायण में कोई और किरदार कर लो तो मैं मना कर दूंगा। मुझे इस किरदार में अलग-अलग शेड्स पसंद हैं। रावण के किरदार को कई तरह से निभाया जा सकता है। यश ने रामायण में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े…

श्रद्धा कपूर का नहीं हुआ ब्रेकअप! रूमर्ड BF संग फोटो वायरल

ये एक बेहद खास फिल्म होने वाली है जिसे थिएटर पर देखने के लिए करीब दो सालों का लंबा इंतजार करना होगा। फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। पहला भाग 6 नवंबर 2026 को रिलीज होगा और आखिरी भाग 2027 में। यश केफ्यूचर प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर KGF: चैप्टर 2 की सफलता के बाद अब टॉक्सिक नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Back to top button