Mahashivratri को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, उपमुख्यमंत्रियों ने दी जानकारी

Mahashivratri 2025: पूरे देश में बुधवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “महाशिवरात्रि पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी चुस्त-दुरुस्त करने का पूरा इंतजाम किया गया है। उन सभी परिसरों को पूरी तरह स्वच्छ करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां महाशिवरात्रि का पवित्र पर्व बाबा भोलेनाथ के सम्मान में धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रदेश के कई क्षेत्रों में शिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात भी निकाली जाएगी। सरकार ने सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं, ताकि हर स्थिति में बेहतर से बेहतर और सुंदर तरीके से महाशिवरात्रि का यह पर्व पूरे प्रदेश में जनता के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया जा सके।”

यह भी पढ़ें…

Mahashivratri: ‘श्रीवैद्यनाथं तमहं नमामि’, यूं ही नहीं ज्योतिर्लिंगों में देवघर सर्वश्रेष्ठ है…

समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, “आप सभी जानते हैं कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में हमेशा सनातन संस्कृति को ठेस पहुंचाने वाली बातें और आचरण शामिल रहे हैं। चाहे महाकुंभ की बात हो, अयोध्या के राम मंदिर की, काशी विश्वनाथ की, या फिर मथुरा और वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी चर्चाएं हों, समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा सनातन धर्म के खिलाफ अनाप-शनाप टिप्पणियां करते आए हैं। लेकिन प्रदेश की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। आने वाले दिनों में जनता इनका हिसाब चुकता करने जा रही है। इन्होंने प्रदेश में जाति से जाति को लड़ाकर जो विभेद पैदा किया था, उसे हमारी सरकार ने संवेदनशीलता और सनातन संस्कृति को शिखर पर पहुंचाने के प्रयासों से खत्म करने का काम किया है।”

यह भी पढ़ें…

Mahashivratri 2025: शिव की पूजा में वर्जित है केतकी का फूल, जानें भगवान ने क्या दिया था श्राप?

प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “महाशिवरात्रि और महाकुंभ, दोनों एक-दूसरे के पूरक बन गए हैं। प्रयागराज के रास्ते पर श्रद्धालुओं का महासागर उमड़ रहा है। सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया गया है ताकि आवागमन में किसी को असुविधा न हो, आस्था की डुबकी लगाने में कोई परेशानी न आए, और खासकर बुजुर्गों को घाटों तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, महाशिवरात्रि के अवसर पर 2025 का यह आखिरी अमृत स्नान, जो बेहद महत्वपूर्ण है, इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराना सरकार का दृढ़ संकल्प है। मुझे पूरा विश्वास है कि बाबा भोलेनाथ की कृपा से सब कुछ शुभ होगा।”

इसके बाद उन्होंने विपक्षी नेताओं द्वारा कुंभ में इंतजाम को लेकर किए जा रहे हमलों पर कहा, “विपक्ष खुद जनता की नजर में सवाल बन चुका है। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों का जो सैलाब उमड़ रहा है, वह विपक्ष के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है। अगर वे इसे समझ लें तो ठीक, वरना चुनाव के समय जनता उन्हें यह तमाचा जरूर देगी।”

यह भी पढ़ें…

Mahakumbh Mela क्षेत्र में नो-व्हीकल जोन प्लान लागू… महाशिवरात्रि स्नान की तैयारी जोर

Back to top button