महाकुंभ में पहुंची राशा थडानी, प्रार्थना करते हुए तस्वीर की शेयर

Mahakumbh 2025: बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ प्रयागराज पहुंचीं. जहां उन्होंने महाकुंभ में गंगा नदी में डुबकी लगाई. जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) अब अंतिम दौर पर है, जहां आम लोगों के अलावा काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ आ रहे हैं. बता दें, बीते दिनों एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी अपनी सास वीना कौशल (Veena Kaushal) के साथ प्रयागराज पहुंचीं. जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और ईश्वर से आशीर्वाद लिया. बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ प्रयागराज पहुंचीं. जहां उन्होंने महाकुंभ में गंगा नदी में डुबकी लगाई.

राशा और उनकी मां रवीना ने की ‘गंगा आरती’

राशा और उनकी मां रवीना सोमवार को ‘गंगा आरती’ में शामिल हुईं, जहां उनके साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं। मां-बेटी की यह जोड़ी परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के साथ ‘गंगा आरती’ में शामिल हुई।

स्वामी चिदानंद के आश्रम परमार्थ निकेतन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “रवीना टंडन, कैटरीना कैफ, बीना कौशल, राशा थडानी, अभिषेक बनर्जी और साध्वी भगवती की उपस्थिति में अराल घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए।”

रवीना सोमवार को राशा के साथ प्रयागराज पहुंचीं। अभिनेत्री ने बताया कि वह काशी में महाशिवरात्रि मनाएंगी। यह पहली बार नहीं है, जब राशा और रवीना आध्यात्मिक यात्रा पर निकली हैं। वह अक्सर धार्मिक स्थलों पर जाती हैं। इससे पहले राशा अपनी मां रवीना के साथ द्वारका पहुंचीं थीं, जहां उन्होंने नागेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही द्वारका जगत मंदिर पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन किए थे।

राशा ने इस साल फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ अजय देवगन, डायना पेंटी और अमन देवगन मुख्य भूमिका में हैं।

Back to top button