
MahaShivratri: परिणीति और राघव चड्ढा ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, देखिए तस्वीरें
MahaShivratri: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा महाशिवरात्रि के अवसर पर पत्नी- अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
MahaShivratri: राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में दोनों मंदिर के सामने कैमरे की ओर देखते नजर आए। दूसरी तस्वीर में चोपड़ा-चड्ढा परिवार साथ दिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जय श्री बाबा विश्वनाथ, हर हर महादेव। सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं।”
पूजा-अर्चना करते दिखे परिणीति और राघव
राघव ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘जय श्री बाबा विश्वनाथ, हर हर महादेव। सभी देशवासियों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ‘परिणीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिनेत्री को अपने पति राघव के साथ पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा सकता है।
महाशिवरात्रि पर महादेव की शरण में पहुंची परिणीति चोपड़ा,पेरेंट्स,सासू मां और पति संग काशी विश्वनाथ मंदिर में हुईं नतमस्तक#ParineetiChopra #RaghavChadha #kashiVishwanath #Mahashivratri #BollywoodNews pic.twitter.com/EHdVCAh25F
— Tadka Bollywood (@Onlinetadka) February 26, 2025
काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह भारत के उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है। यह मंदिर एक हिंदू तीर्थ स्थल है और बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यहां के प्रमुख देवता को विश्वनाथ और विश्वेश्वर नाम से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है विश्व का ईश्वर। एक इंटरव्यू के दौरान राघव चड्ढा ने भगवान शिव को ‘आध्यात्मिक प्रेरणा’ बताया था। राघव चड्ढा ने बताया था कि वह बहुत धार्मिक व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि वह भगवान शिव के भक्त हैं और उन्हें ही आध्यात्मिक प्रेरणा मानते हैं।
बता दें कि परिणीति ने 24 सितंबर, 2023 को राघव से शाही अंदाज में शादी रचाई थी। दोनों ने उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की थी।