शाहरुख खान को छोड़ रहे मन्नत, आखिर अब कहां रहेंगे 2 साल और क्यों?

SRK Mannat: शाहरुख खान सालों से मन्नत में रह रहे हैं और यहां से उनके कई स्पेशल मोमेंट्स भी जुड़े हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि एक्टर को यह घर छोड़ना होगा।

SRK Mannat: शाहरुख खान का आइकॉनिक घर मन्नत, मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड इलाके में है, जहां बॉलीवुड सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ती है. बांद्रा के इस पॉश इलाके में स्थित यह शानदार हवेली किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं है. फैंस यहां हजारों में संख्या में किंग खान की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शाहरुख को अब मन्नत छोड़ना पड़ रहा है. करोड़ों को घर छोड़कर किंग खान अब किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं क्या है कारण चलिए बताते हैं।

ये भी पढ़े…

तेलुगु अभिनेता पोसानी कृष्ण मुरली गिरफ्तार, जाने क्या है मामला…

मन्नत में बड़े लेवल पर होना है बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई महीने से मन्नत में रेनोवेशन और एक्सटेंशन का काम शुरू होने वाला है। मन्नत में बड़े लेवल पर बदलाव किया जाना है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो साल से मन्नत में रेनोवेशन का काम होना था। इस घर में दो फ्लोर्स और बनने वाले हैं, जिसके लिए गौरी खान को महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से इजाजत भी मिल गई है। शाहरुख का ये आईकॉनिक बंगला ग्रेड-3 हेरिटेज स्टेट्स में आता है, जिसकी वजह से इसमें कोई भी बदलाव करने के लिए अदालत की परमिशन लेनी होती है।

ये भी पढ़े…

Digvijay Rathee की Ex गर्लफ्रेंड ने खोली पोल, बोलीं- ‘कई लड़कियों के साथ रातें…

किससे लिए अपार्टमेंट्स

शाहरुख अपने परिवार यानी पत्नी गौरी और तीनों बच्चे सुहाना, अबराम और आर्यन के साथ 4 फ्लोर के अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहेंगे। खबर की मानें तो शाहरुख ने ये फ्लोर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी से लीज पर लिए हैं।

ये भी पढ़े…

गोविंदा और सुनीता के डिवोर्स रूमर्स पर चर्चा, मैनेजर ने बताई असल कहानी

स्टाफ भी होगा शिफ्ट

खबरें यह भी हैं कि ना सिर्फ खान परिवार बल्कि उनका पूरा सिक्योरिटी स्टाफ भी वहीं रहेगा। वह इस अपार्टमेंट के लिए 24 लाख रुपये देंगे हर महीने के लिए।

ये भी पढ़े…

Mahakumbh पहुँचने के बाद ट्रोल हुए Udit Narayan… नेटिजन्स ने कहा ‘पाप धोने गए हैं क्या?

शाहरुख खान का जल्द पता बदलने वाला है. वो भगनानी परिवार के किराएदार बनने वाले हैं. दरअसल, शाहरुख ने खार वेस्ट के पाली हिल्स में तीन साल की लीज पर दो शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं

Back to top button