
‘कौन कहां से फोटो…’ Sonakshi Sinha ने भारत में स्विमिंग को लेकर किया खुलासा
Sonakshi Sinha: पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जानिए उन्होंने क्या बताया है।
Sonakshi Sinha: दबंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा के अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जहीर इकबाल के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कई मस्ती से भरपूर वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने स्विमवियर पहनने से जुड़ा एक बयान दिया है। चूंकि सोनाक्षी सर्टिफाइड स्विमर हैं, लेकिन वो मुंबई या भारत में स्विमिंग नहीं करती हैं। उन्होंने इसके पीछे के डर का भी खुलासा किया है।
कहीं वह इंटरनेट पर ना छा जाएं
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हॉटरफ्लाई से बातचीत के दौरान अपने अनुभवों को शेयर किया है। इस बातचीत में उन्होंने बॉडी पॉजिटिवटी को लेकर बात करने के दौरान अपने स्विमसूट पहनने पर असहज होने की बात कही। सोनाक्षी ने कहा कि बड़े होने पर उन्हें हमेशा स्विमसूट पहनने में असहज महसूस हुआ। इसीलिए वह कहती हैं कि हमने मुंबई या भारत देश में स्वीमिंग नहीं की। पता नहीं कब कौन चुपके से तस्वीर लेकर शेयर कर देगा और इस तरह वह इंटरनेट पर जा छा जाएगी।
वजन के कारण नहीं मिला था रोल
सोनाक्षी को अपने वजन के कारण काफी कुछ झेलना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘एक बार तो मैं सचमुच टूट गई, क्योंकि मुझे रोल इसलिए नहीं मिला, क्योंकि मेरा वजन ज्यादा था। उन्होंने कहा कि मैं इस रोल में अच्छी नहीं लगूंगी।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें पिछली बार 2024 में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘ककुड़ा’ में देखा गया। इसी साल वो संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में नजर आईं और दमदार एक्टिंग के लिए तारीफें भी बटोरीं। अब सोनाक्षी ‘निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस’ में नजर आएंगी और इसकी रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है।