जरूर जानिए इसके बारे में: अपने ही बैंक की दूसरी शाखा से जमा-निकासी पर लगता है शुल्क

banks in india

नई दिल्ली। अगर आप अपने ही बैंक के किसी दूसरी शाखा से पैसा निकालते या जमा करते हैं तो आपको इसकी फीस चुकानी पड़ती है। एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई जैसे बड़े बैंक अपने-अपने हिसाब से यह शुल्क ग्राहकों से वसूलते हैं।

बैंक की जिस शाखा में आप अपना अकाउंट खुलवाते हैं, उसे होम ब्रांच कहते हैं। होम ब्रांच में ही ग्राहक का खाता मेंटेन होता है। होम ब्रांच में जो सुविधाएं ग्राहक को दी जाती हैं, उनमें से अधिकतर बैंक की दूसरी शाखाओं या यूं कहें नॉन-होम ब्रांच में भी ग्राहकों को मिलती हैं।

अगर आप नॉन-होम ब्रांच में कैश जमा करते हैं या वहां से निकालते हैं, तो निकासी-जमा पर बैंक आपको चार्ज करता है। यह शुल्क अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होता है।

उदाहरण के लिए, यदि आपका भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बचत खाता है, तो आप पासबुक के साथ निकासी फॉर्म का उपयोग करके नॉन-होम ब्रांच से प्रतिदिन 50,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। चालू खाता धारकों के लिए यह सीमा 1 लाख है।

हालांकि एसबीआई कहता है कि होम ब्रांच और नॉन-होम ब्रांच में नकद निकासी (कई लेन-देन पर आधारित शुल्क) छोटे/नो-फ्रिल डिपॉजिट/मूल बचत बैंक खाता धारकों पर लागू नहीं होते हैं। एसबीआई के नॉन-होम ब्रांच में नकद जमा करने की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये प्रतिदिन है।

यदि आपका एसबीआई में खाता है, तो नॉन-होम ब्रांच डुप्लिकेट आरडी रसीदें जारी नहीं करती हैं। इसके अलावा, नकद पुनर्भुगतान या खाते के हस्तांतरण के माध्यम से ऋण मुक्ति गैर-होम शाखा से मंजूर नहीं होते।

इसके अलावा, आप गैर-होम ब्रांच में एक आवेदन के माध्यम से पंद्रह साल पूरा होने पर सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) में निवेश का विस्तार नहीं कर सकते हैं।

ICICI बैंक का शुल्क

ICICI बैंक प्रति माह 5,000 मुफ्त लेनदेन और महीने के पहले गैर-होम बैंक लेनदेन के बाद न्यूनतम 150 का शुल्क लेता है। इसके अलावा, गैर-होम शाखा में एक दिन में अधिकतम एक व्यक्ति खुद 50,000  का लेन-देन कर सकता है। थर्ड पार्टी के लिए यह सीमा 15,000 है।

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक प्रति दिन 1 लाख तक की नकद निकासी की अनुमति देता है, जिसके बाद उसके लेनदेन पर कम से कम 2 रुपये प्रति 1000 या न्यूनतम 50 रुपये का शुल्क लगता है। तीसरे पक्ष की नकद निकासी प्रति लेनदेन अधिकतम 50,000 तक की अनुमति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button