गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से दहशत, सनकी ने फावड़े से काटकर की दर्दनाक हत्या…

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर हुआ है। पोते ने ही दादा, उनके बड़े भाई और दादी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। ‌

Gorakhpur Crime News: यूपी के गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के कोईरान टोला में शुक्रवार की सुबह युवक ने दादा-दादी समेत परिवार के 3 लोगों को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को मानसिक रोगी बताया जा रहा है। पोते ने पहले भैंस पर फावड़े से हमला किया। दादा ने मना किया, तो वह भड़क गया। और इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक रामदयाल पुत्र विजय बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी हो सकती है।

ये भी पढ़े…

Tata Motors और PGI में बम्पर जॉब, ITI और हेल्थ सेक्टर में वॉक इन इंटरव्यू?

फावड़े से हमले का पशु पर किया था ट्रायल

बताया जा रहा है कि रामदयाल ने भोर में ही घर में विवाद किया था, जिसके बाद वह 200 मीटर दूर अपने खलिहान पर चला गया था. वहां पर रामदयाल ने पहले एक पशु के सिर पर फावड़े से हमला किया. इसके बाद उसी फावड़े से बड़े दादा साधु (70), अपने दादा कुबेर (69) और दादी द्रौपदी देवी (65) को काट दिया.

ये भी पढ़े…

आगरा में TCS मैनेजर का लाइव सुसाइड, कहा-प्लीज मर्दों के बारे में सोचो…

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

 रामदयाल की मां कुसमावती देवी का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व सड़क दुर्घटना में रामदयाल को चोट आई थी. उसी दिन से वह दिमागी रूप से डिस्टर्ब चल रहा है. भोर में अपने घर के तीन लोगों की हत्या कर दी. मां का कहना है कि घर में विवाद किया तो पति-पत्नी दोनों घर से निकल गए थे. इसके बाद वह खलिहान की तरफ पहुंचा और घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़े…

यूपी में 95.97 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया रोधी दवा, बचे लोग 4 मार्च तक खाएंगे

Back to top button