LPG Price: पेट्रोलियम कंपन‍ियों ने द‍िया झटका, महंगा हुआ गैस स‍िलेंडर

LPG Price: सरकारी तेल कंपन‍ियों की तरफ से हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर और कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर के दाम की समीक्षा की जाती है.

LPG Price 1 March 2025: आज यानी शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) के नए रेट के मुताबिक बजट के दिन मिली राहत आज छीन ली गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर 6 रुपये महंगा हुआ है। हालांकि, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मार्च का प्राइस ट्रेंड देखें तो पिछले 5 सालों में 1 मार्च को सबसे कम बढ़ोतरी है। इंडियन ऑयल के पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में कॉमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये उछल गए।

यह भी पढ़ें…

ऑथेंटिकेशन होगा आसान, सरकार ने लॉन्च किया Aadhaar Good Governance Portal

कमर्शियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा

आपको बता दें सरकारी तेल कंपन‍ियों की तरफ से हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर और कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर के दाम की समीक्षा की जाती है. हर महीने की पहली तारीख को कीमत में बदलाव लगभग तय माना जाता है. इस महीने होली और ईद का त्योहार है. साथ में रमजान भी 2 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं. इस बीच सरकारी तेल कंपन‍ियों ने कमर्शियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा कर द‍िया है. 19 किलो वाला सिलेंडर 6 रुपये महंगा हो गया है. दिल्ली में यह दाम बढ़कर 1803 रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें…

Holi के दिन साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें भारत में सूतक का क्या होगा प्रभाव?

दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज 1 मार्च 2025 को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये का है और 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1918 रुपये का। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

यह भी पढ़ें…

दक्षिण भारत में होली को दिए गए हैं अलग-अलग नाम, जानें कहानी है क्या?

Back to top button