IND vs AUS: रोहित शर्मा नया गेम प्लान…बदलेंगे टीम? सेमीफाइनल में क्या होगी प्लेइंग XI!

India vs Australia semi-final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में टीम इंडिया किस गेम प्लान के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कौन से 11 खिलाड़ी होंगे? इन सवालों के जवाब इस रिपोर्ट में…

India vs Australia semi-final: पहले सेमीफाइनल की उलटी गिनती शुरू है. 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ये मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं. और, अब एक ऐसे मुकाबले में टकराने जा रही हैं, जिसमें हारने का मतलब होगा टूर्नामेंट से बाहर हो जाना.

इतने अहम मैच में बेहतर टीम कॉम्बिनेशन का होना बहुत जरूरी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नजरिए से देखें तो वो अपना फैसला शायद ही बदलेंगे. यहां कप्तान रोहित के फैसले बदलने का मतलब टीम में किसी बदलाव से है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी रोहित उसी टीम को खिलाते दिख सकते हैं, जिसने आखिरी ग्रुप मुकाबला खेला था.

सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया में बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम 4 स्पिनर और 1 पेसर के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी थी. और, नतीजा सबने देखा. टीम इंडिया ने 249 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए 44 रन से मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच में न्यूजीलैंड के 10 में से 9 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने झटके थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश कम ही दिखती है.

टीम इंडिया की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा अगर सेमीफाइनल में टीम में बदलाव का फैसला नहीं करते, जिसे आसार भी हैं को उसका मतलब होगा कि हर्षित राणा को अपनी बारी का इंतजार करना होगा. वहीं अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत भी हमेशा की तरह बेंच पर बैठे दिख सकते हैं. सीधे शब्दों में कहें तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चकवर्ती और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो सेमीफाइनल मुकाबले के लिए वहां एक बदलाव पहले से तय है. और वो इसलिए क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते बाहर हो गए हैं. शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में इंजरी करते हुए चोट लग गई थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी जगह कूपर कोनोली ने ली है, जो कि संभवत: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्लेबाजी करते दिखें. कूपर कोनोली की खेलने की एक और वजह ये है कि वो बाएं हाथ के स्पिनर है.

ट्रेविस हेड, कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथन एलिस, एडम जंपा, स्पेन्सर जॉन्सन

यह भी पढ़े:

Champions Trophy: भारत की एंट्री सेमीफाइनल में? इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच से बदलेगा रिजल्ट…

Back to top button