
DDU जंक्शन पर दो हिस्सों में बंटी Express ट्रेन, यात्रियों में मचा हड़कंप
Train Accident: यूपी के चंदौली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रेलवे यार्ड में उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब आनंद विहार से पुरी की तरफ जा रही 12816 डॉउन नंदनकानन एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट हो गई.
Train Accident: देश में आज एक ट्रेन हादसा हुआ और दूसरा होने से बच गया। हालांकि दोनों मामलों में यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन एक बार तो एक हजार से ज्यादा लोगों की जान दांव पर लग गई थी। एक हादसा उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुआ, जहां नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन अचानक 2 टुकड़ों में बंट गई। इस वजह से अचानक झटके लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। उनकी सांसें अटक गई थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना कपलिंग टूटने की वजह से हुई.
यह भी पढ़ें…
UP Vidhan Sabha में पान मसाला थूकने पर अध्यक्ष ने जताई नाराजगी
आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी भी जंक्शन पहुंचे. इसके बाद ट्रेन के दोनों हिस्सों को फिर से जोड़ा गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन तकरीबन 3 घंटे तक जंक्शन पर रुकी रही
#trainaccident #indianrailways #UPNews pic.twitter.com/jTwIZp8Qi2
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) March 4, 2025
आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी और रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की स्लीपर S4 बोगी का कपलिंग अचानक टूट गया, जिसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में टूट गई। बता दें कि डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सोमवार की रात लगभग 21:30 पर ट्रेन खुली थी। ट्रेन आगे बढ़ने के बाद डीडीयू जंक्शन से लगभग 6 किलोमीटर ही आगे बढ़ी थी कि दो टुकड़ों में बंट गई।
यह भी पढ़ें…
Maharajganj में भीषण सड़क हादसा… 3 छात्राओं की मौत, 11 गंभीर
इसके बाद अलग हुए ट्रेन के दोनों हिस्सों को डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7 व 8 पर लाया गया। वहीं बोगी में सवार यात्रियों को दूसरे बोगी में शिफ्ट किया गया। बाद में ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़कर करीब एक बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें…
मुस्लिमों को लेकर मायावती का बड़ा बयान…BJP का धार्मिक मामलों में सौतेला रवैया