
Private Hostel संचालक को धमकी देने और फायरिंग करने वाले चार गिरफ्तार
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक निजी हॉस्टल संचालक को धमकी दी थी और उसकी खाली गाड़ी पर फायरिंग की थी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस (32 बोर) और दो तमंचे (.315 बोर) बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस ने स्थानीय इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू उर्फ हर्देश (30), पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी (27), अर्चित (21) और दीपक नागर (27) के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त गुर्जरपुर रेलवे लाइन के पास स्थित खंडहर से पकड़े गए।
यह भी पढ़ें…
शादी में फेरे के बाद अजीबोगरीब बवाल, कुल देवता पर मचा हंगामा; लौटी बारात
पुलिस के अनुसार, 22 फरवरी को अभियुक्तों ने मिलकर निजी हॉस्टल संचालक पर फायर किया था और मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद, उन्होंने जंकी ऐप के माध्यम से हॉस्टल संचालक से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की थी।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ हर्देश, पीके भाटी उर्फ कौशल भाटी और दीपक नागर बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं। जबकि, चौथा आरोपी अर्चित मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र का निवासी है।
यह भी पढ़ें…
गाजियाबाद में अनोखी शादी, न दहेज-न शानो शौकत ऐसे विदा हुई दुल्हन
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी जारी है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने निजी हॉस्टल के मालिक को धमकाने और डराने के लिए हॉस्टल के बाहर उसकी गाड़ी पर फायरिंग की थी ताकि दहशत का माहौल बन जाए। इसके बाद फेक ऐप से कॉल करके रंगदारी मांगी थी ताकि वह उनकी आवाज को पहचान नहीं सके।
यह भी पढ़ें…
Ansal API: बिना जमीन के बेच दिए 250 करोड़ रुपये के भूखंड… एक्शन मोड में सीएम योगी