Sikandar का पहला गाना ‘जोहरा जबीन’ आउट, सलमान और रश्मिका की जबरदस्त केमिस्ट्री

Sikandar Song Zohra Jabeen: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का मोस्ट अवेटेड गाना ‘जोहरा-जबीं’’ रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में रश्मिका मंदाना और सलमान खान की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

Sikandar Movie Zohra Jabeen Song Out: सलमान खान की फिल्म सिंकदर की जैसे-जैसे रिलीज डेट पास आती जा रही है। वैसे-वैसे फिल्म के मेकर्स दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज हो रही है। जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स फिल्म का पहला गाना जोकि ईद पर फिल्माया गया है जिसका नाम जोहरा जबीन (Zohra Jabeen Song) है आज रिलीज कर दिया गया है।

फैंस ने भाईजान पर लुटाया प्यार
‘सिकंदर’ का नया सॉन्ग रिलीज होते ही फैंस ने जमकर भाई जान की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “कल से इंतजार कर रहा हूं, आखिरकार गाना रिलीज हो गया।” एक अन्य ने लिखा, “जबर्दस्त मजा आ गया।” एक और यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया गाना…मां कसम रोंगटे खड़े कर देने वाला गाना। मजा आ गया गाना सुन के।”

Akshay-Shilpa का डांस देख चौके फैंस, मिनटों में वायरल हुआ विडियो

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए. आर. मुरुगदॉस की दमदार विज़न में बना ये गाना एक बड़े लेवल पर शूट किया गया है। इस गाने में शानदार विजुअल्स के साथ जबरदस्त ग्रैंड सेटअप और ढेरों डांसर्स की एनर्जी देखने को मिलती है, जो इसे और भी धमाकेदार बना देता है। पहली ही बीट से जश्न का माहौल बन जाता है, यह गाना रंग, म्यूजिक और जोश से भरी एक शानदार ट्रीट है, जिसमें सलमान और रश्मिका की जबरदस्त केमिस्ट्री चार चांद लगा देती है।

Mahira Sharma ने डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं किसी को डेट…’

Back to top button