
गोल्ड स्मलिंग मामले में एयरपोर्ट पर धरी गई ये एक्ट्रेस, पिता हैं डीजीपी
Gold Smuggling Case: डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक एक्ट्रेस ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था, इसके अलावा उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स छिपा रखे थे।
Gold Smuggling Case: राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव के पास से 12 करोड़ रुपये से अधिक का 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है। अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार 3 मार्च की रात गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Actress Ranya Rao Arrested) में भेज दिया। रान्या राव डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) के रामचंद्र राव की बेटी हैं।
गोल्ड स्मलिंग गैंग का हिस्सा हैं रान्या?
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि रान्या दुबई से आई थीं। उनके शरीर पर बेल्ट में 14 किलो सोने की छड़ें छिपाई गईं थीं। साथ ही 800 ग्राम सोने के गहने भी मिले। मंगलवार शाम को उन्हें जज के सामने पेश किया गया। जज ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जांचकर्ताओं को शक है कि रान्या एक सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का हिस्सा हैं। यह गिरोह पिछले कुछ महीनों से बेंगलुरु हवाई अड्डे के जरिए सक्रिय है।
कैसे हुआ पुलिस को शक?
डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. DRI के अधिकारियों ने बताया कि रान्या राव बार-बार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रही थीं. इसी के चलते वो निगरानी में थीं. पिछले 15 दिनों के भीतर 4 बार ट्रैवल हिस्ट्री के कारण पहले से ही शक था. वो हमेशा अपने पिता के नाम की धौंस देकर चेंकिग से बच जाया करती थीं. अब आगे जांच की जा रही है कि क्या ये पिछली यात्राओं के दौरान भी सोना लेकर आईं हैं या फिर नहीं. फिलहाल उनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है.
आईपीएस रामचंद्र राव की बेटी हैं रान्या
रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र कर्नाटक के पुलिस आवास निगम में डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के पद पर तैनात हैं. रान्या राव साल 2014 में माणिक्य फिल्म में वे कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ दिखाई दी थी.रान्या राव ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया है.