मोहम्मद शमी के इस फोटो ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Mohammed Shami Roza Controversy: स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी के एक फोटो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बरेली के मौलाना ने कहा कि मोहम्मद शमी ने खेल के दौरान रोजा न रखकर गलत किया है।

Mohammed Shami Roza Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बरेलवी उलेमा ने उन्हें गुनाहगार बताया है। मौलाना ने कहा कि अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह गुनहगार होता है। उन्होंने दावा किया कि इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने इस्लामी शरीयत के नियमों का पालन नहीं किया और रोजा नहीं रखा, जो कि उनके लिए फर्ज था।

शमी की इस तस्वीर पर बवाल

बता दें कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे और उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। शमी की इस तस्वीर पर इस लिए विवाद हो रहा है क्योंकि इस समय मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय से आने वाले लोग रोजा रखते हैं। कई मौलाना शमी द्वारा रोजा न रखने का विरोध कर रहे हैं।

 क्रिकेट खेलें, मगर इस्लामी जिम्मेदारियों को न भूलें

मौलाना ने शमी को हिदायत देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलना गलत नहीं है, लेकिन इस्लाम के फराइज और वाजिबात की पाबंदी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर बंदे पर इस्लाम के नियमों का पालन करना अनिवार्य है, और मोहम्मद शमी को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मोहम्मद शमी की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस चल रही है। सोशल मीडिया पर लोग शमी के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रोजा रखने की बात करते हुए पहले धर्म को मानने की सलाह दे रहे हैं। शमी के प्रशंसकों का कहना है कि देश के लिए खेलना सबसे बड़ी बात है। इसे लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।

Back to top button