पैसा देकर शख्स ने कटवा लिया अपना प्राइवेट पार्ट! वजह जान पुलिस ने पकड़ लिया माथा

Ghaziabad News: पारो नामक किन्‍नर को फंसाने के लिए डेरी संचालक ने अपने साथी किन्‍नरों संग साजिश रची। उसने अपना प्राइवेट पार्ट कटवा दिया ताकि किन्‍नरों का गुरु बन सके।

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वेब सिटी थाना क्षेत्र में 28 फ़रवरी की रात एक डेयरी संचालक का प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में पुलिस ने चौंकाने का वाला खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो किन्नर समेत तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डेयरी संचालक ने किन्नर गुरु बनने के लिए आरोपियों को पैसे देकर अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया था.

Amroha में सौहार्द की मिशाल बना ये परिवार… सदियों से बना रहा होली की टोपी

किन्नर गुरू पारो पर लगाया था आरोप

एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे के मुताबिक, बधाई मांगने में होने वाली कमाई को देखते हुए डेरी संचालक ने खुद किन्नर गुरु बनने की योजना बनाई। इसी के तहत उसने अपने प्राइवेट पार्ट को काटकर आरोप किन्नर गुरू पारो पर लगवाया है। किन्नरों के साथ शामिल होने के लिए प्राइवेट पार्ट नहीं होना चाहिए। ऐसे में उन्होंने डेरी संचालक की सहमति पर प्राइवेट पार्ट काटने की योजना बनाई। 

उन्होने बताया कि 28 फ़रवरी को तानिया ने सेविंग ब्लेड से संजय यादव का प्राइवेट पार्ट काट दिया और अपने साथ ले गए. जिसके बाद उसे हरनंदी में फेंक दिया.

Barsana पर चढ़ा होली का रंग… श्रद्धालुओं ने एक-दूजे को लगाए गुलाल

डेरी संचालक ने दिए थे 10 हज़ार

पूछताछ में सामने आया कि डेरी संचालक ने बेहोशी के इंजेक्शन और अन्य दवा और खर्चे के लिए तानिया खान उर्फ बंगालन को पांच हजार रुपये अपने भतीजे के ई-वॉलेट से ट्रांसफर कराए। साथ ही पांच हजार रुपये जोगेंद्र उर्फ मोहिनी के जरिए तानिया खान को नकद दिए थे।

अफेयर के शक में पति की करतूत; बीबी ने उठाया बड़ा कदम…

बता दें कि हादसे के बाद संजय के बेटे प्रिंस ने पुलिस को दिए तहरीर में पारो किन्नर पर उसके पिता का प्राइवेट पार्ट कटवाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ उससे पुलिस भी हैरान रह गई. फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल बेहज दिया गया है

Back to top button