IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर

Shreyas Iyer Injury

नई दिल्ली। आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। उनके कप्तान श्रेयस अय्यर 9 अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए।  

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे में कंधे की हड्डी खिसकने के कारण श्रेयस अय्यर 9 अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने इसकी पुष्टि कर दी है।

पार्थ जिंदल ने ट्वीट करके लिखा कि हमारे कप्तान श्रेयर अय्यर चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उम्मीद है कि वो जल्दी ठीक होंगे। विश्वास है कि आप और मजबूत होकर लौटेंगे। टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को आपकी जरूरत है।

बता दें कि 23 मार्च 2021 को पुणे में खेले गए पहले वनडे के दौरान इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर में श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। उन्होंने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाई थी,

लेकिन संतुलन बिगड़ गया और उनका कंधा चोटिल हो गया। वह जब मैदान से बाहर निकल रहे थे, तो कंधे को पकड़े हुए थे। उन्हें देखकर ही उनकी चोट की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता था।

हालांकि बीसीसीआई ने इसे लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन स्कैन में उनकी चोट को लेकर जो जानकारी आ रही है, उसके मुताबिक उनकी सर्जरी हो सकती है।

उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ या ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सौंपी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button