
Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, शनि की कृपा से होगा धन लाभ
Aaj Ka Rashifal, 08 March 2025: दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। पढ़ें अपना राशिफल (Horoscope Today)।
Rashifal 08 March 2025: हिन्दू धर्म में ज्योतिष आकलन का बहुत महत्व होता है। राशिफल (Rashifal) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से (Aaj Ka Rashifal) जुड़ी जानकारी होती है। 8 मार्च को शनिवार है। शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की की पूजा-अर्चना की जाती है।
आइए जानते हैं, 8 मार्च 2025 को किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल…
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन परेशानी का रहेगा. आज आपके दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपकी टेंशन और बढ़ेगी. आपको व्यापार में किसी के साथ पार्टनरशिप करने से बचने का रहेगा. 8 मार्च को शनिवार है। शनिवार का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की की पूजा-अर्चना की जाती है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा दिलाने का रहेगा. आपके माता जी को कोई धन संबंधित समस्या थी, तो वह दूर होगी. आपके जीवन साथी को ऑफिस में कोई प्रमोशन मिलने की संभावना रहेगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभ मिलने का रहेगा. आज आपका कोई सरकारी काम अगर किसी कारण रुका था, तो पूरा होने की संभावना रहेगी. आप अपने दोस्त के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला जुला रहेगा. आज रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कोई अच्छी जॉब मिल सकती है. आपको व्यवसाय में कुछ नया करने की इच्छा जागृति हो सकती हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा. आज आपको कार्य क्षेत्र में किसी भी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की रहेगी. आपके कोई पुराने कानूनी मामले में जीत होगी.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन फलदायक रहेगा. आज आपको ऑफिस में किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है. अगर आपके जीवन में कोई टेंशन चल रही थी, तो वह दूर होगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन सफलता दिलाने का रहेगा. आज अकेले जीवन यापन कर रहे लोगों को अपने प्यार से मुलाकात हो सकती है. आपके घर में हर कोई खुश नजर आएगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन कठिनाइयों का सामना करने का रहेगा. आज आपके के ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा. आप अपने किसी पुराने मित्र के घर खाने पर जा सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देने का रहेगा. आज आप ऑफिस के किसी काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं. व्यवसाय में उतार-चढ़ाव रहने की वजह से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी.
मकर राशि
मकर राशि के जातक के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. आप अपने ऑफिस के सहयोगियों से मन की बात कहेंगे. किसी भी काम थोड़ा सोच समझकर करने का रहेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आप अपने कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल भी न करें. घर पर लोग आपसे थोड़े नाराज़ रहेंगे.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक ठाक रहेगा. आज आपके ऑफिस के आवश्यक काम समय से पहले पूरे होंगे, आप किसी के कहने पर कहीं लड़ाई झगड़े में पड़े हैं।