
IND vs NZ Final: किसे मिलेगा Champions Trophy गोल्डन बैट? ये है दावेदार खिलाड़ी
IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. इससे पहले जान लीजिए कौन से खिलाड़ी इस साल गोल्डन बैट और बॉल जीतने की रेस में सबसे आगे है।
IND vs NZ Final: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की 8 साल बाद वापसी करवाई थी। विश्व की आठ टॉप टीमों से सुसज्जित यह टूर्नामेंट उम्मीद अनुसार रोमांचक साबित हुआ है। अब सबकी नजरें 9 मार्च को होने वाले फाइनल मैच पर जा टिकी हैं, जो दुबई में खेला जाना है। आखिर गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल का पुरस्कार किसे दिया जाता है? इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज और गेंदबाजों का भी खूब बोलबाला रहा है और इस बार सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक खास पुरस्कार मिलने वाला है।
किसे मिलेगा Champions Trophy गोल्डन बैट?(Champions Trophy 2025 Final)
इस समय गोल्डन बैट के लिए सबसे आगे इंग्लैंड के बेन डकेट हैं। बेन डकेट ने तीन मैचों में 227 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुका है, लेकिन अब तक किसी भी बल्लेबाज ने उनके स्कोर की बराबरी नहीं की है।

हालांकि न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र बेन डकेट से सिर्फ एक रन पीछे हैं। रचिन रविंद्र ने तीन मैचों में 226 रन बना लिए हैं और अभी फाइनल मुकाबला खेलना बाकी है। ऐसे में गोल्डन बैट के सबसे प्रबल दावेदार रचिन रविंद्र माने जा रहे हैं।

विराट कोहली भी इस रेस में शामिल
हालांकि, इस रेस में दूसरे प्रबल दावेदार भारत के विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने अब तक चार मैचों में 217 रन बनाए हैं और इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली फाइनल मैच में बड़ा स्कोर बनाकर गोल्डन बैट विनर बन सकते हैं।

भारत के विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर के पास भी गोल्डन बैट विनर बनने का बड़ा मौका है। श्रेयस ने चार मैचों में 195 रन बनाए हैं, जिसके चलते वह चौथे नंबर पर हैं और इस रेस में बने हुए हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर केन विलियमसन का नाम शामिल है, जिन्होंने अब तक 191 रन बनाए हैं।

किसे मिलेगा गोल्डन बॉल का खिताब?
वहीं, गोल्डन बॉल विनर की बात की जाए तो इस समय इस रेस में सबसे आगे न्यूजीलैंड के मैट हेनरी हैं। मैट हेनरी ने अब तक चार मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, मैट हेनरी का फाइनल मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें चोट लग गई थी, जिसके चलते वे बाहर हो सकते हैं।

वहीं, दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने चार मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे नंबर पर भारतीय वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। उन्होंने दो मैचों में 7 विकेट ले लिए हैं। ऐसे में गोल्डन बॉल विनर के दावेदारों में भारत के दो बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

Champions Trophy टूर्नामेंट में गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल दिए जाने का सिलसिला पिछले कई संस्करणों से चला आ रहा है। शिखर धवन और क्रिस गेल जैसे दिग्गज गोल्डन बैट जीत चुके हैं, वहीं रवींद्र जडेजा और जैक्स कैलिस जैसे नामी खिलाड़ी गोल्डन बॉल जीत चुके हैं।