
राजधानी में ‘गवर्नमेंट हेल्थकेयर कॉन्क्लेव 2025’ आयोजन… डॉ सौरभ गर्ग हुए सम्मानित
Government Healthcare Conclave 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया है. उनका उद्देश्य हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करना है, जिससे चिकित्सा शिक्षा में सुधार हो और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.
प्रदेश में बढ़ते उच्च स्तरीय सेवाओं को देखते हुए राजधानी लखनऊ में एक निजी टीवी चैनल द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी के सहयोग से ‘गवर्नमेंट हेल्थकेयर कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ रही सुविधाओं की जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 44 सरकारी और 36 निजी मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं। इसके साथ हर मेडिकल कॉलेज को नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों के साथ जोड़ा गया है, ताकि डॉक्टरों के अनुपात में ही नर्सिंग और पैरामेडिकल से जुड़ी जरूरतें पूरी की जा सकें। इस कार्यक्रम में POCT Group के चेयरमैन डॉ सौरभ गर्ग को स्वस्थ्य के क्षेत्र में उत्त्कृष्ट कार्य के ले सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें…
लखनऊ हाईवे पर की अंधाधुंध फायरिंग, पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
इसी कड़ी में POCT Group के चेयरमैन डॉ सौरभ गर्ग कहा कि ब्लड टेस्ट की ऑनलाइन रिपोर्ट देने की पहल की गई है। प्रदेश के 75 सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो चुका है। अभी तक रोगियों को जांच रिपोर्ट लेने के लिए भी अस्पताल जाना पड़ता था। अब रिपोर्ट मोबाइल पर ही उपलब्ध हो रही है और वे जांच रिपोर्ट लेकर डाक्टर को भी एक ही दिन में दिखा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के संरक्षण में प्रदेश की सभी CHC और PHC केंद्रों को जिला अस्पताल से जोड़कर सभी प्रकार की जाँच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है साथ ही सभी जांचों की रिपोर्ट मरीज़ों के मोबाईल नंबर पर उपलब्ध कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें…
हैरान करने वाली घटना, पत्नी ने पति की शादी नाबालिग लड़की से करा डाली…
इस दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के यूनिट हेड प्रमित मिश्रा, हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अमोद कुमार सचान, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्साफी की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा, रीजेंसी हेल्थ के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. आशीष शुक्ला ने भी प्रदेश में बढ़ रही सुविधाओं की सराहना की।
यह भी पढ़ें…