
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही मचा बवाल… सेरेमनी में पाकिस्तान की बेइज्जती
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को धो दिया। इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था।
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो चुका है। फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम अपना रिकॉर्ड चौथा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने में कामयाब रही है। इस टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान का कोई भी अधिकारी मैच खत्म होने के बाद सेरेमनी में मौजूद नहीं था, जिसपर अब बवाल मच रहा है।
पाकिस्तान की हुई बेइज्जती
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के समापन समारोह में दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को मंच पर आईसीसी द्वारा नहीं बुलाए जाने से रविवार को विवाद पैदा हो गया। एक सूत्र ने कहा कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद मैदान में मौजूद थे लेकिन उन्हें समारोह में नहीं बुलाया गया। वह टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी हैं।
उन्होंने कहा कि किसी कारण से या गलतफहमी की वजह से उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया जहां से आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैकिया ने पदक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को जैकेट दिये. मेजबान पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि स्टेज पर नहीं था. पीसीबी यह मसला आईसीसी के समक्ष उठा सकता है.
📸 with the 🏆#ChampionsTrophy #INDvNZ pic.twitter.com/QnGM7L7QGL
— ICC (@ICC) March 9, 2025
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ‘एक्स’ पर एक वीडियो डालकर कहा, “भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था. पाकिस्तान मेजबान था. मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यों नहीं था.”
भारत ने लगातार दूसरी बार जीता ICC खिताब
मैच की बात करें, तो भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से रविवार को दुबई के मैदान पर खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम की. यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है. फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की.
श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाए. अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया. केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया.