
गाजियाबाद में छेड़खानी पर 400 लोगों के खिलाफ FIR…जानिए क्या है मामला?
Ghaziabad news: गाजियाबाद में एक सोसाइटी के 400 लोगों के खिलाफ एक लड़की FIR दर्ज कराई है. लड़की का आरोप है कि सोसाइटी के 300-400 लोगों ने उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की.
Ghaziabad news: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवती ने 400 लोगों पर उनके साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है. युवती ने सभी 400 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया है. पुलिस ने भी लड़की की शिकायत के बाद सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. युवती ने अपने पास वाली सोसाइटी में रहने वाले लोगों पर ये आरोप लगाया है .इसके साथ ही गाली-गलौज भी किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हैरान करने वाली घटना, पत्नी ने पति की शादी नाबालिग लड़की से करा डाली…
क्या है पूरा मामला?
राजनगर एक्सटेंशन के सोसाइटी में रहने वाली युवती ने दूसरी सोसायटी के 400 लोगों पर छेड़छाड़ और धक्कामुक्की का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि विंडसर सोसायटी के गेट के पास कुत्तों को खाना खिलाने के विरोध में लोग जुट गए थे। हंगामा होने लगा।
अयोध्या में नव विवाहित जोड़े की संदिग्ध मौत; पोस्टमार्टम में हैरान कर देने वाला खुलासा….
युवती का आरोप है कि 6 मार्च की रात करीब 11:45 बजे हंगामा सुनकर विंडसर सोसायटी के गेट पर गई। वह हंगामा की जानकारी लेने गई थी। उसको देखते ही भीड़ उग्र हो गई। लोग उस पर चिल्लाने लगे। युवती का आरोप है कि गाली-गलौच का विरोध करने पर 300 से 400 लोगों ने उसे गलत तरीके से छुआ।
400 लोगों पर दर्ज करवा दी FIR
लड़की ने आगे बताया कि जब गाली-गलौज का विरोध करने पर 300-400 लोगों की भीड़ ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. यही नहीं लड़की ने ये भी आरोप लगाया कि भीड़ ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और उनके बाल खींचकर भी मारा. उन्होंने बताया कि विंडसर सोसाइटी के वह लोग कुत्तों को खाना खिलाने पर ऐतराज जता रहे थे और इसी वजह से भीड़ ने लड़की के साथ धक्का-मुक्की की.
लखनऊ हाईवे पर की अंधाधुंध फायरिंग, पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या